एक तरफ दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर लगातार तीसरे दिन ट्रेंड किए वहीं दूसरी तरफ उनके फैन्स को इम्प्रेस करने वाली खबर सामने आई. पंजाबी सिंगर सिंघा ने खुलासा किया कि दिलजीत ने आंदोलन में शामिल बुजुर्गों के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं. दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. फरदीन एकदम नए रूप में पैपराजी के सामने आए. आइये आपको बताएं शनिवार के दिन क्या-क्या खास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ.
कब रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर KGF चैप्टर 2 का टीजर? मेकर्स ने कही ये बात
संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 2 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से संजय दत्त का लुक पहले ही सामने आ चुका है जिसने फैन्स का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया था. फिल्म में यश लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था जिसके बाद फैन्स को दूसरे पार्ट का इंतजार है. हालांकि अब तक इसके टीजर की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई थी.
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपये
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं. इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़ों मुहैया करवाए जाएंगे. ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं. ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इस बारे में दिलजीत ने नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने एक वीडियो मैसेज में खुलासा किया है. साथ ही दिलजीत को उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा है.
आदिपुरुष: 'लंकेश' बनने को तैयार सैफ अली खान, बोले- राक्षस बनने में मजा आएगा
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही आदिपुरुष को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. फिल्म में सैफ अली खान लंकेश बन सभी को खौफजदा करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
फरदीन खान ने घटाया वजन, मोटापे के चलते हुए थे ट्रोल, Photos
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान एक बार फिर से फिट हो गए हैं. प्रेम अगन फिल्म के हीरो रहे फरदीन खान को काफी समय से नहीं देखा गया है. जब पिछली बार वह कैमरा के सामने आए थे तब उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया था. वजह थी फरदीन खान का बढ़ा हुआ वजन. फैन्स जहां एक्टर को देखकर हैरान थे तो वही सोशल मीडिया ट्रोल्स ने फरदीन के मोटापे का बहुत मजाक उड़ाया था. लेकिन अब सीन पलट चुका है. अब फरदीन खान अपनी फिट शेप में वापस आ रहे है और इसकी झलक शनिवार को देखने को मिली है.
पठान: अबू धाबी के रेगिस्तानों में ताबड़तोड़ एक्शन करेंगे शाहरुख खान
एक्टर शाहरुख खान की मेगा बजट फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो गई है. पिछले कुछ समय से मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे शाहरुख खान अब बहुत जल्द अबू धाबी के लिए रवाना होने वाले हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में शाहरुख खान अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं उनके साथ जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ भी शूटिंग शुरू करेंगे.
'टेनेट' के डायरेक्टर ने की डिंपल की तारीफ, अक्षय की खुशी का ठिकाना नहीं
हॉलीवुड मूवी 'टेनेट' भारत में रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने शानदार काम किया है. उनके काम को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने डिंपल की तारीफ की है. डायरेक्टर द्वारा मिली इस सराहना पर डिंपल ही नहीं बल्कि उनके दामाद एक्टर अक्षय कुमार भी फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने अपनी सासू मां के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा है.
aajtak.in