फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी तीसरी बार प्रेग्नेंट हो गई हैं. इसके अलावा गली बॉय के रैपर एम सी टोडफोड का तलाक हो गया था. वहीं साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो कुछ समय पहले एक-दूसरे से अलग हुए समांथा और नागा चैतन्य को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से अलग हो ने के बाद दुबई बेस्ट बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी. शादी के बाद 2016 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ था. 2020 में उन्हें बेटा हुआ और अब दो साल बाद वे अपने तीसरे बच्चे के स्वागत को तैयार हैं.
किस वजह से हुई गली बॉय फेम Rapper MC Tod Fod की मौत?
एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर MC Tod Fod को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने रैपर संग तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने हार्ट इमोजी एड किया था. सिद्धांत ने भी MC Tod Fod संग हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस पोस्ट के साथ सिद्धांत ने लिखा- RIP भाई.
Sana Khan ने बुर्ज खलीफा में पी 24K गोल्ड प्लेटेड चाय, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
सना खान ने हाल ही में पति अनस सैयद संग दुबई के बर्ज खलीफा में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चाय का आनंद लिया. इस चाय को पीते हुए सना खान ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.
Samantha Ruth Prabhu ने किया नागा चैतन्या को अनफॉलो, डिलीट की तलाक से जुड़ी पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या ने भले ही अपने रास्ते अलग कर लिए हों, लेकिन इनके फैन्स के बीच एक उम्मीद अभी भी बाकी थी कि दोनों भविष्य में साथ आ सकते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने फैन्स की इन उम्मीदों पर विराम लगाते हुए नागा चैतन्या को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.
aajtak.in