Film Wrap: केबीसी में सहवाग ने कसा PAK पर तंज, ऐड पर हुए हंगामे पर Zomato ने दी सफाई

फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
केबीसी केबीसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा अलग-अलग फील्ड के सेलेब्स भी नजर आते हैं. अब शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें महान क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ऋतिक-कटरीना के एक ऐड पर बवाल चल रहा है. ऐड में कहा जाता है कि चाहे ऋतिक रोशन हो या फिर आप, अपने लिए कस्टमर है स्टार. 

Advertisement

BB OTT में फिर मचा बवाल, नेहा ने प्रतीक पर जूता फेंककर मारा और फिर... 
बिग बॉस ओटीटी में हर रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स शो को स्पाइसी बनाने के लिए गेम में काफी इंटरेस्टिंग एलीमेंट्स एड कर रहे हैं. बीते दिन बिग बॉस ने सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बना सकते हैं. 

PAK पर सहवाग का तंज, रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं... सुनकर हंसी नहीं रोक सके अमिताभ- गांगुली
शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा अलग-अलग फील्ड के सेलेब्स भी नजर आते हैं. अब शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें महान क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं. दोनों को केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन संग हंसी-मजाक करते देखा जा सकता है.

Advertisement

कितनी थी सलमान खान की पहली फीस? जानकर हो जाएंगे हैरान
सलमान खान ने 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी में रेखा, फारुख शेख, बिंदू अहम रोल में थे. सलमान खान फिल्म में फारुख शेख के छोटे भाई बने थे. मगर दबंग खान को 1989 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया था से लाइमलाइट मिली थी. 

ऋतिक रोशन-कटरीना कैफ के एड पर हंगामा, Zomato को देनी पड़ी सफाई
ऐड में जोमैटो का डिलीवरी पार्टनर ऋतिक रोशन के घर की डोरबैल बजाता है और उसे उनका ऑर्डर देता है. इसके बाद एक्टर उससे इंतजार करने के लिए कहता है, जिससे वह सेल्फी ले सके. ऋतिक अंदर जाकर अपना मोबाइल फोन लेकर आते हैं. इतने में ही डिलवरी पार्टनर वहां से अगला ऑर्डर देने के लिए चला जाता है. ऐड में कहा जाता है कि चाहे ऋतिक रोशन हो या फिर आप, अपने लिए कस्टमर है स्टार.

हॉस्पिटल से घर पहुंचीं नुसरत जहां, एक्ट्रेस के बेटे को गोद में लिए दिखे यशदास गुप्ता
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. बेटे को जन्म देने के बाद से ही नुसरत लाइम लाइट में हैं. अब रिपोर्ट्स हैं कि नुसरत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं और घर आ गई हैं. 

Advertisement

क्या फिल्म माय नेम इज खान में जिम्मी शेरगिल के बॉडी डबल बने वरुण धवन?
वरुण ने फिल्म माय नेम इज खान में करण जौहर को असिस्ट किया था. 2019 में जब माय नेम इज खान ने 9 साल पूरे हुए थे तो वरुण ने शेयर किया था कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement