फिल्म रैप के जरिए जानिए गुरुवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. हिसार के अधिवक्ता रजत कल्सन के माध्यम से हिसार निवासी स्क्रिप्ट, स्टोरी और लिरिक्स राइटर प्रिंयका शर्मा ने रणदीप हुड्डा को घेर लिया है. भूमि पेडनेकर फोटो में पूरी तरह से समर वाइब्स दे रही हैं. ब्राउन बिकिनी में वह खुद की टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
'द कपिल शर्मा शो' में अक्षय कुमार को देखकर बोलीं भारती, मालिक आप हैं या सलमान खान
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर एक बार फिर अक्षय कुमार आने वाले हैं. कपिल शर्मा का यह कॉमेडी शो नए सीजन के साथ तैयार है. अक्षय कुमार के साथ इस शो में हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी साथ होंगे. ये सभी अपनी रिलीज हुई फिल्म 'बेलबॉटम' के प्रमोशन्स करते नजर आएंगे.
Afghanistan में बेलबॉटम को कहते हैं 'अमिताभ बच्चन पैंट', सलमान की एक्ट्रेस ने बताया
तालिबान का शासन आने के बाद से अफगानिस्तान में हालात गंभीर बने हुए हैं. तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान का चेहरा तेजी से बदल रहा है. अफगान में महिलाओं के वजूद को मिटाया जा रहा है. खौफ के मारे लोग घरों में बंद हैं, हर जगह सन्नाटा छाया हुआ है.
मुश्किलों में फंसे रणदीप हुड्डा, फीमेल राइटर ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला
हिसार के अधिवक्ता रजत कल्सन के माध्यम से हिसार निवासी स्क्रिप्ट, स्टोरी और लिरिक्स राइटर प्रिंयका शर्मा ने रणदीप हुड्डा को घेर लिया है. दरअसल, प्रियंका ने एक्टर को 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है.
ट्रोल्स बोले- दीपिका संग ससुरालवालों ने किया नौकरानी सा बर्ताव, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को अक्सर यूजर्स के निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. मगर दीपिका लोगों के कमेंट्स पर चुप ना रहकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम भी हेटर्स की अदब के साथ बोलती बंद कर देते हैं. अब दीपिका ने एक बार फिर उनके ससुरालवालों पर कमेंट कर रहे हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
ब्राउन बिकिनी में भूमि पेडनेकर, टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो
भूमि पेडनेकर फोटो में पूरी तरह से समर वाइब्स दे रही हैं. ब्राउन बिकिनी में वह खुद की टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसे हैट के साथ मैच किया है. साथ ही पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है. भूमि ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कहीं पैराडाइज में हूं."
अफगान मूल एक्ट्रेस को तालिबान ने धमकाया, मैसेज कर कहा-प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो
तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आ गई है, जिसकी वजह से वहां के लोग काफी सहमें हुए हैं और देश छोड़ने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. अफगानिस्तान में तालिबान का शासन लागू होने से दुनियाभर के लोगों में दहशत का माहौल है. कई लोग अफगानिस्तान की जनता की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं.
aajtak.in