Film Wrap: सड़क पर रोने लगीं राखी सावंत, मालदीव में दिशा का जलवा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का सफल कैंसर ऑपरेशन हो गया है. वे लंबे समय से अस्पताल में इलाज करा रही हैं.  राखी ने कई बार टीवी पर इसका जिक्र भी किया है. महाराष्ट्र में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच कई सेलिब्रिटीज छुट्ट‍ियां मनाने शहर से बाहर गए हुए हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां से वे मालदीव के लिए रवाना हुए थे. 

Advertisement

PHOTO: मेरी मां को बचा लिया... ये कहकर बीच सड़क पर रोने लगीं राखी सावंत

कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का सफल कैंसर ऑपरेशन हो गया है. वे लंबे समय से अस्पताल में इलाज करा रही हैं.  राखी ने कई बार टीवी पर इसका जिक्र भी किया है. राखी की मदद के लिए सलमान खान आगे आए और उन्होंने राखी की मां का ऑपरेशन का पूरा इंतजाम किया. मां के ऑपरेशन के बाद अब राखी ने भी दुनिया के सामने सलमान खान और सोहेल खान का शुक्र‍िया अदा किया है. 

दिशा पाटनी ने मालदीव पहुंचते ही बिखेरा जलवा, शेयर की बिकिनी में फोटो

महाराष्ट्र में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच कई सेलिब्रिटीज छुट्ट‍ियां मनाने शहर से बाहर गए हुए हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां से वे मालदीव के लिए रवाना हुए थे. अब दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे बिकिनी में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं सिंगर वाजिद खान की पत्नी, प्रॉपर्टी को लेकर बढ़ा मामला

वाज‍िद खान ने 2012 में वस‍ीयतनामा तैयार किया था, जिसपर उनकी पत्नी कमलरुख का दावा है कि उस वस‍ीयतनामे में वाज‍िद ने बेनिफ‍िश‍ियरी के तौर पर पत्नी और बच्चों का नाम रखा था. इस प्रोबेट पेटीशन के साथ कमलरुख ने अंतर‍िम राहत की भी याच‍िका दायर की है. इस याच‍िका में कमलरुख ने वाज‍िद की मां और भाई साज‍िद को संपत्त‍ि से अलग करने या संपत्त‍ि में किसी तीसरी पार्टी को बनाने से रोकने पर स्थायी आदेश देने की अपील की है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के गीतकार श्याम देहाती की कोरोना से मौत, एक्ट्रेस अंजना सिंह ने दिया ट्रिब्यूट

कई सारे लोगों ने पिछले कुछ समय में कोरोना से अपनी जान गंवा दी है. इस फेहरिश्त में एक नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी गीतकार श्याम देहाती का जुड़ गया है. एक्ट्रेस अंजना सिंह ने ये दुखद खबर साझा की है.

सलमान ने करवाया राखी सावंत की मां का ऑपरेशन, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पास तो पैसे भी नहीं थे

एक बार फिर से सलमान खान ने अपनी दरियादिली दिखाई है और उन्होंने राखी सावंत की मां के इलाज में अपना योगदान दिया है. राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां सलमान का शुक्रियाअदा करती नजर आ रही हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement