Film Wrap: विक्की कौशल को हुआ कोरोना, आदित्य नारायण ने बताया अपना हाल

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है. आलिया भट्ट, गोविंदा, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और आदित्य नारायण जैसे सितारे कोरोना की चपेट में हैं.

बॉलीवुड पर कोरोना संकट: विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है. भूमि ने बताया है कि वैसे तो  बेहतर महसूस कर रही हैं, लेकिन उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. डॉक्टर के साथ टच में हैं और सभी सावधानियां बरत रही हैं.

आंखों में आंसू, शरीर में दर्द, आदित्य नारायण ने बताया कोरोना के बाद कैसा था हाल

आलिया भट्ट, गोविंदा, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और आदित्य नारायण जैसे सितारे कोरोना की चपेट में हैं. आदित्य नारायण की तो सेहत और भी  खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालिया इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिये हैं. 

The Intern: फिर अमिताभ बच्चन संग दिखेंगी दीपिका पादुकोण, शेयर किया पोस्टर 

Advertisement

दीपिका और अमिताभ बच्चन एक साथ पीकू फिल्म में नजर आए थे. दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था और फिल्म ने भी काफी अच्छी कमाई की थी. अब एक बार फिर से दोनों कलाकार साथ में काम करने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैन्स संग साझा की है.

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया का हो गया है बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप? स्टार किड ने दी सफाई

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया कश्यप को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है और उनके कई फैंस हैं, जो उनकी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं.

मधुबनी नरसंहार के पीड़ितों से मिलेंगे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, कहा - 'दोषियों को मिले कड़ी सजा'

उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. घटना के बारे में बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि ''इस घटना ने मुझे दुखी कर दिया है. इसको लेकर पिछले 3- 4 दिनों से मन बेहद दुखी है. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. मैं जल्द ही मधुबनी भी जाऊंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement