फिल्म रैप के जरिए जनिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. चाहे किरदार के चयन की बात हो या फिर निजी जिंदगी में ग्लैमरस मां बनने का फैसला, करीना कपूर खान ने हमेशा लीक से हटकर अपने फैसले लिए हैं. करीना ही वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने तैमूर की प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के ट्रेंड को फैशन में तब्दील कर दिया था. भेड़िया प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म है. राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री और रूही के बाद भेड़िया दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स के ऑनर तले बनने वाली तीसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है.
करीना कपूर खान लेकर आ रही हैं 'तीसरा बेबी', शेयर की पोस्ट
चाहे किरदार के चयन की बात हो या फिर निजी जिंदगी में ग्लैमरस मां बनने का फैसला, करीना कपूर खान ने हमेशा लीक से हटकर अपने फैसले लिए हैं. करीना ही वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने तैमूर की प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के ट्रेंड को फैशन में तब्दील कर दिया था. डिलीवरी के फौरन बाद काम पर लौटकर वर्किंग मदर कल्चर को भी नॉर्मलाइज किया था.
भेड़िया के लिए वरुण धवन ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, दिखाई जबरदस्त बॉडी
भेड़िया प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म है. राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री और रूही के बाद भेड़िया दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स के ऑनर तले बनने वाली तीसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके लिए वरुण धवन ने अपने आप को बिल्कुल बदल लिया है.
इंडियन आइडल में कराई जाती है कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ? Ex जज ने बताया सच
जावेद अली से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन सीजन 12 की ट्रॉफी जीतेगा तो जवाब में उन्होंने कहा कि कोई एक नाम लेना मुश्किल है. जावेद ने तीन कंटेस्टेंट्स के नाम बताए जो शो जीत सकते हैं. उनकी लिस्ट में पवनदीप राजन, अरुणिता कंजीलाल और मोहम्मद दानिश शामिल हैं.
जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए अमिताभ को करनी पड़ी मशक्कत
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का हाल ही में 98 साल की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. देशवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिल्म जगत समेत देश की नामचीन हस्तियों ने एक्टर के निधन पर उन्हें याद किया. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी ट्रेजडी किंग के मरने पर अपनी मायूसी जाहिर की. अब एक्टर ने दिलीप साहब पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.
जिम के बाहर स्पॉट हुए पवित्रा पुनिया-एजाज खान, फैन्स बोले- अब तो शादी कर लो
दोनों ही अक्सर मुंबई में साथ में स्पॉट होते हैं. हाल ही में ये साथ में जिम के बाहर स्पॉट हुए. पैपराजी को पोज दिए, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. फैन्स के बीच इनका यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
aajtak.in