'सरकार की नालायकी', Sidhu Moose Wala मर्डर पर बोले पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ

एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू के माता-पिता पर बेटे के जाने के बाद क्या बीत रही होगी. इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. दोसांझ ने मूसेवाला की हत्या के लिए सरकार की 'नालायकी' को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला, दिलजीत दोसांझ सिद्धू मूसेवाला, दिलजीत दोसांझ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की खबर ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले मे कर दी गई थी. इस मामले पर अब पंजाबी और बॉलीवुड सिनेमा में काम करने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ बात की है. अपने नए इंटरव्यू में दिलजीत ने मूसेवाला के पेरेंट्स को लेकर भी चिंता जताई.

Advertisement

फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में दिलजीत दोसांझ चिंता जताते हुए कहा कि सिद्धू के माता-पिता बेटे के जाने के बाद काफी परेशान होंगे. उन्होंने अतीत में होने वाली आर्टिस्ट्स की हत्याओं पर भी बात की. इस दौरान दोसांझ ने सरकार की 'नालायकी' को जिम्मेदार ठहराया.

सिद्धू के पेरेंट्स के बारे में बोले दिलजीत

सिद्धू मूसेवाला और दीप सिद्धू के बारे में बात करते हुए दिलजीत दोसांझ कहते हैं, 'वो सभी बहुत मेहनत करते थे. मुझे नहीं लगता कोई आर्टिस्ट किसी का बुरा कर सकता है. मैं अपने खुद के एक्सपीरिएंस की बात कर रहा हूं. मुझे ये मानने में नहीं आती बात. उसके और दूसरे के बीच कुछ हो ही नहीं सकता. तो फिर क्यों कोई किसी की जान लेगा? ये बहुत ही दुखद बात है.'

आगे दोसांझ कहते हैं, 'इस बारे में बात करना भी बहुत ही मुश्किल है. इस बारे में सोचिए, आपके पास सिर्फ एक ही बच्चा है और वो मर जाता है. उसके माता और पिता इस चीज के साथ कैसे रह रहे होंगे. आप सोच भी नहीं सकते कि वो किन चीजों से गुजर रहे हैं. इसे बस वही जानते हैं.'

Advertisement

सरकार को ठहराया जिम्मेदार

दिलजीत दोसांझ ने इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया. उन्होंने कहा, '100% ये सरकार की नालायकी है. ये पॉलिटिक्स है और पॉलिटिक्स बहुत गंदी है. भगवान से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनको इंसाफ मिले और ऐसी ट्रैजडी ना हो. हम इस दुनिया को एक दूसरे को मारने के लिए नहीं हैं, लेकिन ये शुरुआत से हो रहा है. पहले भी आर्टिस्ट की हत्या की गई है.'

अपने बारे में बात करते हुए दिलजीत दोसांझ बताते हैं, 'मुझे याद है जब मैंने काम शुरू किया था तो दिक्कतें हुआ करती थीं. लोग सोचते थे कि ये इंसान इतना सफल क्यों हो रहा है. लेकिन किसी की जान ले लेना... मुझे नहीं पता. मेरे हिसाब से ये 100% सरकार की गलती है और ये पॉलिटिक्स है.'

सिद्धू मूसेवाला के निधन से पहले पंजाब सरकार ने उनकी सिक्युरिटी वापस ले ली थी. उनकी हत्या की जिम्मेदरी गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. दिलजीत डोसांझ की बात करें तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जोगी' में देखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement