इंदर कुमार अपने जमाने के मशहूर अभिनेताओं में से एक रहे हैं. 2017 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. इंदर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते थे. उन्होंने तीन शादियां की थीं. इन दिनों एक्टर की एक्स वाइफ सोनल करिया मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है.
किन हालातों में इंदर कुमार की Ex वाइफ?
बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार की पहली शादी 2003 में सोनल राजू करिया से हुई थी. एक्टर की पहली शादी सिर्फ 5 महीने चली और दोनों अलग हो गए. इस दौरान सोनल प्रेग्नेंट थीं. दूसरी शादी उन्होंने 2009 में कमलजीत कौर से की, लेकिन ये शादी भी केवल दो महीने ही चली. 2013 में इंदर कुमार ने पल्लवी सराफ से तीसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी भी हुई.
एक्टर की पहली पत्नी इन दिनों आर्थिक तंगी में हैं. Instant bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मेरी जिंदगी में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. मुझे पैसों की दिकक्त हो रही है. क्योंकि पापा ने इतना बैंक बैलेंस नहीं बनाया हुआ था. इंदर की तरफ से भी कुछ नहीं मिला. मैंने दूसरी शादी की थी. वहां से भी कुछ नहीं हुआ. बहुत स्ट्रगल चल रहा है. इंडस्ट्री में जा रही हूं, लेकिन वहां भी काम नहीं है. मेरे दो बच्चे हैं. वो दिक्कत में हैं.
सलमान खान करेंगे मदद?
सोनल और इंदर की शादी में सलमान खान भी गए थे. उनका सलमान संग अच्छा बॉन्ड रहा है. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने एक्टर से मदद मांगी. तो वो कहती हैं- मैं सलमान खान तक नहीं पहुंच पा रही हूं. लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा ये मैसेज उन तक पहुंचे. सलमान जी अगर आपके जरिए मुझे थोड़ा काम मिल जाए, तो मेरे बच्चों का भला हो जाएगा. इतना ज्यादा जो स्ट्रगल कर रही हूं, तो थोड़ा कम हो जाएगा.
सोनल ने कहा कि वो इंडस्ट्री में प्रोडक्शन से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए राजी हैं.
क्यों हुआ था सोनल-इंदर का तलाक?
सोनल करिया, फिल्म पीआरओ राजू करिया की बेटी हैं. सोनल 2003 में इंदर कुमार संग शादी के बंधन में बंधी थीं. सोनल का कहना था कि वो ईशा कोप्पिकर के प्यार में थे. एक्टर ईशा को भूल नहीं पा रहे थे. जिस वजह से उन्हें उनकी शादी में भी दिलचस्पी नहीं थी. यहां तक कि वो अपनी वाइफ की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खुश नहीं थे. जिसके बाद सोनल, इंदर से तलाक लेकर हो गईं.
इंदर कुमार से अलग होने के बाद उन्होंने दिपेश नामक व्यक्ति से दूसरी शादी की, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली. वो दो बच्चोंं की मां हैं, जिन्हें पालने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है.
aajtak.in