Film wrap: खुलने जा रहा 'बिग बॉस 17' का घर, 'टाइगर नागेश्वर राव' नहीं, ये है रवि तेजा की पहली हिंदी फिल्म

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

Advertisement
बिग बॉस 17 बिग बॉस 17

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इस बार का सीजन कंटेस्टेंट्स के लिए 'आग का दरिया' होने वाला है. और फैन्स ये सब देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं. इसके अलावा रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' हिंदी में भी रिलीज होने के लिए तैयार है. 

IND vs PAK Match: सचिन संग दिखीं अनुष्का, फैंस बोले- ये तो बॉडीगार्ड लग रही
अहमदाबाद एयरपोर्ट से अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो गया है. यहां उन्हें टाइट सिक्योरिटी के बीच चलते देखा जा सकता है. ब्लैक पैंट-सूट पहने स्टाइलिश अंदाज में अनुष्का शर्मा अहमदाबाद में लैंड हुईं. एयरपोर्ट के अलावा प्लेन के अंदर से भी एक्ट्रेस का एक फोटो सामने आया है. इसमें उन्हें क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंडुलकर और दिनेश कार्तिक संग पोज देते देखा जा सकता है.

Advertisement

Bigg boss 17 Live Updates: खुलने जा रहा है जादुई घर, 110 कैमरे रखेंगे 24 घंटे नजर, कैद होंगे 17 सेलेब्स
Bigg Boss 17 premiere live: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. घर की तस्वीरें तो आप पहले से ही देख चुके हैं. कंटेस्टेंट्स का आना जारी है. पढ़ें शो को लेकर सारे लाइव अपडेट्स...

India Vs Pak Match: फैंस को याद आए जेठालाल-मशहूर गुलाटी, मजेदार हैं Memes
IND Vs PAK मैच से पहले इंटरनेट पर भी Memes की बाढ़ आई हुई है. चलिए फिर देर कैसी जेठालाल और डॉक्टर मशहूर गुलाटी पर बने Memes देखकर हम भी थोड़ा हंस लेते हैं.

'टाइगर नागेश्वर राव' नहीं, ये है रवि तेजा की पहली हिंदी फिल्म...शाहरुख के डेब्यू वाले साल ही बॉलीवुड आ गए थे 'मास महाराजा'! 
रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' हिंदी में भी रिलीज होने के लिए तैयार है. साउथ में 'मास महाराजा' कहे जाने वाले रवि की फिल्मों को हिंदी डबिंग के साथ खूब देखा है. इसलिए अब उनका हिंदी फिल्म लेकर आना फैन्स के लिए खास है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'टाइगर नागेश्वर राव' उनकी पहली हिंदी फिल्म नहीं है?

Advertisement

'जवान' को खूब मिला नेशनल सिनेमा डे का फायदा, सस्ते टिकट से बढ़ी कमाई, अक्षय की नई फिल्म को दी टक्कर! 
शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटी. 99 रुपये में मिल रहे टिकट का फायदा 'जवान' को हुआ. थिएटर्स में छठा हफ्ता बिता रही शाहरुख की फिल्म ने, अपने सामने आई नई फिल्मों को भी तगड़ी टक्कर दी. अक्षय की 'मिशन रानीगंज', 'फुकरे 3' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' को भी फायदा हुआ. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement