Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना मचा रहा तहलका, 25 लाख के पार पहुंचे व्यूज

Bhojpuri Songs: खेसारी लाल यादव का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, उनके हर गानों की तरह इस गाने को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसपर अभी तक 25 लाख के पार व्यूज पहुंच चुके हैं.

Advertisement
khesari lal yadav song khesari lal yadav song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. एक के बाद एक उनके कई गाने रिलीज हो रहे हैं और सोशल मी़डिया पर धूम भी मचा रहे हैं. ये खेसारी लाल की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग ही है जो उनके गाने बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं. वायरल होने के साथ ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो जाते हैं.

Advertisement

हाल ही में खेसारी लाल का नया गाना 'चाची के बाची सपनवां में आती है' (Chachi Ke Bachi Sapanwa Mein Aati Hai)  रिलीज हुआ है. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने पर अब तक 25 लाख व्यूज हो चुके हैं. खेसारी लाल का ये गाना काफी मजेदार है.

गाने में उनके साथ अनीषा पांडे है जिनके साथ खेसारी जमकर मस्ती कर रहे हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की लोकप्रिय सिंगर अंतरा सिंह (Antra singh priyanka) ने गाया है. ये दोनों जब भी साथ गाना गाते हैं इनकी जोड़ी खूब जमती है.

इन दिनों खेसारी लाल का एक गाना 'ललकी ओढनिया' (Lalki Odhaniya) भी यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर 20 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गाना चांदनी सिंह और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है. दोनों के जोड़ी खूब जच रही है. इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने तैयार किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement