कोरोना वायरस के प्रकोप से देशभर में हाहाकार मचा है. लोगों को ऐसा लगा था कि साल 2020 जाने के बाद इस वायरस से छुटकारा मिल जाएगा. मगर ऐसा नहीं है. साल 2021 में ये वायरस विकराल रूप ले चुका है. क्या बड़ा क्या छोटा, क्या अमीर, क्या गरीब, हर कोई इस वायरस से परेशान है. जो इसकी चपेट में आ रहा है उसके लिए मौजूदा हालात के हिसाब से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कई सारे लोगों ने पिछले कुछ समय में कोरोना से अपनी जान गंवा दी है. इस फेहरिश्त में एक नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी गीतकार श्याम देहाती का जुड़ गया है.
भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती की कोरोना से मौत हो गई है. इस खबर से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर देखने को मिल रही है. श्याम देहाती के निधन भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स शोक जता रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी इस दुखद खबर पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि- बहुत दुःख हुआ है सुनकर. अब श्याम देहाती जी हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे. ॐ शान्ति शान्ति शान्ति 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
निरहुआ को भी हुआ कोरोना
बता दें कि अंजाना सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फैन फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा हैं. कोरोना काल में उन्होंने अपने खास साथी और गीतकार को खो दिया. उनकी पोस्ट पर फैंस भी काफी मायूस और दुखी नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री भी कोरोना की मार झेल रही है. कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि दिग्गज सिंगर-एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल और सुमित व्यास मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव हैं.
aajtak.in