Bhojpuri Viral: कोरोना संक्रमित आम्रपाली हुईं क्वारंटीन तो निरहुआ ने अक्षरा संग रचा ली शादी! जानें पूरा मामला

भोजपुरी में निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali) की जोड़ी सबसे आदर्श जोड़ी मानी जाती है. ऐसे में निरहुआ की अक्षरा के साथ शादी की बात पूरी इंडस्‍ट्री में आग की तरह फैल गई है. इतना ही नहीं, उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Viral Photo Bhojpuri Dinesh Lal Yadav Nirhua and Akshara Singh got married! Viral Photo Bhojpuri Dinesh Lal Yadav Nirhua and Akshara Singh got married!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

भोजपुरी स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara singh) शादी के बंधन में बंध गए हैं. निरहुआ ने ये शादी तब की है, जब आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को कोराना पॉजिटिव (Corona Positive) होने पर वह क्वारंटीन हैं.

भोजपुरी में निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali) की जोड़ी सबसे आदर्श जोड़ी मानी जाती है. ऐसे में निरहुआ की अक्षरा के साथ शादी की बात पूरी इंडस्‍ट्री में आग की तरह फैल गई है. इतना ही नहीं, उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

निरहुआ और अक्षरा की शादी का मामला यूं तो काफी चौंकाने वाला है, लेकिन ये पूरा मामला फिल्‍म 'सबका बाप अंगूठा छाप' (Sabke Baap Angutha Chhap) के सेट का है. जहां निरहुआ और अक्षरा एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. साथ ही सात फेरे भी ले रहे हैं. दरअसल, जब बात फिल्‍म की हो तो कलाकारों को स्‍क्रीन पर शादी भी करनी पड़ती है, यही निरहुआ और अक्षरा ने किया.

शादी को लेकर निरहुआ ने कहा कि फिल्‍म 'सबका बाप अंगूठा छाप' (Sabke Baap Angutha Chhap) एक पारिवारिक सिनेमा है. इसमें शादी, संस्‍कार के साथ भरपूर मनोरंजन दर्शकों को मिलने वाला है. इसमें अक्षरा सिंह के साथ शादी का सीन है, जो दर्शकों को पसंद आने की उम्मीद है. 

निरहुआ (Nirahua) ने कहा कि इस फिल्‍म की कहानी और गाने भी बेहद शानदार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अक्षरा (Akshara) के साथ यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्‍म होगी. बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइबेट ली के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा, सह निर्माता अनिता शर्मा और पदम सिंह है. जबकि निर्देशक पराग पाटिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement