अक्षरा सिंह ने चुराई पापा की टीशर्ट, आया गुस्सा, फिर हुआ ये...

अक्षरा सिंह अपने डैडी इंद्रजीत सिंह संग काफी क्लोज हैं. पर कभी-कभी अक्षरा, पापा को अनजाने में नाराज कर जाती हैं. जैसे कि इस दफा किया. असल में अक्षरा ने पापा इंद्रजीत सिंह की फेवरेट टी-शर्ट चोरी करके पहन ली थी. इस पर इंद्रजीत को काफी गुस्सा आया और वो फिल्म सेट पर पहुंच गये. फिर देखिये क्या हुआ...

Advertisement
 इंद्रजीत सिंह, अक्षरा सिंह इंद्रजीत सिंह, अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

Akshara Singh Viral Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री में तो एक्टिव हैं ही. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. अकसर ही इंटरनेट पर अक्षरा सिंह के पोस्ट वायरल होते रहते हैं. हाल ही में अक्षरा ने अपने पापा संग एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अक्षरा डैडी कूल इंद्रजीत सिंह से बचती दिख रही हैं. आइये जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जो इंद्रजीत सिंह को बेटी पर इतना गुस्सा आ गया. 

Advertisement

अक्षरा के पापा को आया गुस्सा 
अक्षरा सिंह अपने डैडी इंद्रजीत सिंह संग काफी क्लोज हैं. पर कभी-कभी अक्षरा अनजाने में पापा को नाराज कर जाती हैं. जैसे कि इस दफा किया. असल में अक्षरा ने पापा इंद्रजीत सिंह की फेवरेट टी-शर्ट चोरी करके पहन ली थी. इंद्रजीत सिंह को नहीं पता था कि उनकी टी-शर्ट गायब हो चुकी है. अक्षरा की इंस्टाग्राम पोस्ट देख कर इंद्रजीत को पता चला कि अक्षरा ने उनकी टी-शर्ट चोरी कर ली है. 

बस फिर क्या था. इंद्रजीत सिंह, अक्षरा के फिल्म सेट पर पहुंच गये. सेट पर पापा को देख कर अक्षरा सप्राइज नहीं, बल्कि परेशान नजर आईं. इंद्रजीत गुस्से में अक्षरा की पिटाई करने को भागते हैं. वहीं अक्षरा उनसे बचने की कोशिश करती हैं. अक्षरा और इंद्रजीत सिंह का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. देखते ही देखते कई जगह पर बाप-बेटी का मस्तीभरा वीडियो शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

 

एक्टर हैं अक्षरा के पिता 
अक्षरा सिंह के पिता इंद्रजीत सिंह भी एक एक्टर हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग रील्स भी बनाते रहते हैं. अक्षरा सिंह अकसर ही पापा संग वीडियो शेयर फैंस को एंटरटेन होने का मौका देती रहती हैं. बदले में फैंस भी एक्ट्रेस को काफी प्यार देते हैं. अब तक अक्षरा सिंह के चाहने वालों ने उनके बहुत से रूप देखे होंगे. पर ये नटखट अंदाज दिल छू रहा है. 

वैसे अक्षरा और उनके पापा का वीडियो देख कर इतना तो क्लीयर है कि एक लड़की चाहें कितनी ही बड़ी क्यों ना जाये, अपने पिता के लिये हमेशा बच्ची ही रहती है. सही बोला ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement