Akanksha Dubey Death Case: खौफ में है जेल में बंद समर सिंह, वीडियो कॉल के जरिए सुनवाई की लगाई गुहार

समर को वाराणसी पुलिस ने रिमांड पर लिया है. सोमवार को पुलिस रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिंगर को तलब किया था. अपने प्रार्थना पत्र में समर ने न्यायालय से लगाई गुहार की पहली तारीख पर पेशी के दौरान काफी हंगामा हुआ था, जिससे उसे अब डर सता रहा है. उसे डर है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.

Advertisement
आकांक्षा दुब, समर सिंह आकांक्षा दुब, समर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में सिंगर समर सिंह वाराणसी की जेल में बंद है. खबर है कि समर को कोर्ट ने वीडियो कॉल के जरिए पेश होने की इजाजत दे दी है. सिंगर ने अर्जी लगाई थी कि उन्हें जेल से निकलने में डर लग रहा है, इसलिए उन्हें सुनवाई के लिए कोर्ट आने को ना कहा जाए. 

खौफ में समर
समर को वाराणसी पुलिस ने रिमांड पर लिया है. सोमवार को पुलिस रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिंगर को तलब किया था. अपने प्रार्थना पत्र में समर ने न्यायालय से लगाई गुहार की पहली तारीख पर पेशी के दौरान काफी हंगामा हुआ था, जिससे उसे अब डर सता रहा है. उसे डर है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. वो फिलहाल जेल से बाहर कोर्ट के लिए आना-जाना नहीं चाहता है. 

Advertisement

समर के खौफ को मद्देनजर रखते हुए, कोर्ट ने उन्हें गुहार को मंजूर किया. सुनवाई के लिए समर को कोर्ट ना आना पड़े, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से ही पेशी कराने की इजाजत दे दी है. वाराणसी के सिविल जज जूनियर डिविजन द्रुतगामी सौरभी पाठक की अदालत ने 2:15 को वीसी के जरिए समर सिंह को पेशी की दी अनुमति दी है. 

मिलेगी 72 घंटे की रिमांड 

आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है. माना जा रहा है कि, इसे सुलझाने के लिए अदालत समर सिंह की 72 घंटे की कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर कर लेगी. पुलिस के अनुसार, कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर आकांक्षा की आत्महत्या की वजह के संबंध में समर सिंह से विस्तार से पूछताछ की जाएगी. अब तक की पूछताछ में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. समर के मोबाइल फोन को खंगालने और उसका डाटा रिकवर करने ही कोई सुराग मिल सकता है. 

Advertisement

आकांक्षा का मिला शव

26 मार्च को आकांक्षा दुबे इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. सुबह-सुबह सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 में पंखे के सहारे उनका शव लटकता पाया गया था. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने हत्या का शक जताया था और आरोप भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर लगाया. मां के मुताबिक, समर और संजय पर आकांक्षा की बड़ी उधारी थी. आकांक्षा को उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपये देने थे. पुलिस ने जांच में पाया कि समर और आकांक्षा लिवइन रिलेशनशिप में थे. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement