Bhojpuri Version of Baarish Ban Jaana Song Goes Viral: बॉलीवुड की मशहूर कम्पोजर पायल देव का चार्ट बस्टर गाना 'बारिश बन जाना' आज भोजपुरी में रिलीज हो गया है. इस गाने के भोजपुरी वर्जन में पायल के साथ भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. यह गाना रिलीज होने के दो से तीन घंटे के अंदर व्यूज के मामले में 12 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. यह गाना वीवाईआरएल ओरिजिनल्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने का टीजर भी खूब वायरल हुआ था और अब गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
गाना 'बारिश बन जाना' का हिंदी वर्जन टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान और साहिर शेख पर फिल्माया गया था. गाने के भोजपुरी वर्जन में भी उनको रखा गया है, मगर साथ में पायल देव और पवन सिंह को भी गाने के म्यूजिक वीडियो में एंट्री मिली है.
इस गाने को पायल देव और पवन सिंह ने ही गाया है, जिसकी प्रशंसा न सिर्फ भोजपुरी जगत में हो रही है, बल्कि बॉलीवुड में भी इस ट्रैक को खूब पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने के भोजपुरी वर्जन को खूब सारे व्यूज मिल रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यह पहला ऐसा गाना होगा जो दो से तीन घंटों में ही मिलियन क्लब में शामिल हो गया. इस गाने में पायल देव भी पवन सिंह के साथ भोजपुरी में गुनगुनाती नजर आई हैं. वहीं, पवन सिंह भी इस गाने को खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पवन और पायल का पिछला हिट होली सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था और उम्मीद कर रहे थे कि आगे भी पवन और पायल का कोलेब्रेशन हो और ये सुपर हिट गाना 'बारिश बन जाना' से पूरा हुआ. पवन सिंह यूट्यूब पर सबसे अधिक सुने जाने वाले भोजपुरी सिंगर भी हैं.
aajtak.in