प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक कर रहे हैं 'बाहुबली' के कट्टप्पा? एक्टर सत्यराज ने खोला राज

कट्टप्पा के रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे. कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं. अब सत्यराज ने इसकी सच्चाई बताई है.

Advertisement
सत्यराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्यराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

'बाहुबली' रिलीज होने के बाद हर आदमी की जुबान पर साउथ एक्टर सत्यराज का नाम था. फिल्म देखकर निकलने वाले हर शख्स की जुबान पर एक ही सवाल था 'कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' अपने इस आइकॉनिक रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे. कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं. 

Advertisement

अब सत्यराज ने एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों को लेकर बात की है. एक तमिल वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी का किरदार निभाने की खबरों को लेकर जवाब दिया. 

सत्यराज करेंगे प्रधानमंत्री का रोल?
मिन्नम्बलम के साथ एक इंटरव्यू में सत्यराज ने कहा कि वो खुद इस तरह की खबरों से हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'ये खबर कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में एक्टिंग कर रहा हूं, मेरे लिए भी न्यूज ही है. पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए मुझे किसी ने अप्रोच नहीं किया है. लोग सोशल मीडिया पर रैंडम खबरें फैलाते रहते हैं.' 

सत्यराज ने सोशल मीडिया को अफवाहें फैलाने का जिम्मेदार बताते हुए कहा, 'पहले अख़बार ऐसी कहानियां लेकर आते थे- 'युवा महिला की ह्त्या... क्या इसके पीछे है कोई नाजायज संबंध?' इसी तरह, सोशल मीडिया अब बिना सिर-पैर की अफवाहों की जगह बन चुका है.' 

Advertisement

सत्यराज खुले तौर पर पेरियारवादी रहे हैं, और उन्होंने कई बार ये दावा किया है कि वो किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं करेंगे जिसके एंटी-पेरियार विचारधारा होगी. पॉलिटिकली, पेरियारवाद और पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी की विचारधारा बिल्कुल विपरीत ध्रुवों पर नजर आती है. इसीलिए ये बात जनता को बहुत ज्यादा चौंका रही रही कि सत्यराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के लिए रजामंदी कैसे दे दी! 

सत्यराज की बात करें तो वो अपनी अगली फिल्म 'वेपन' का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक सुपरह्यूमन का किरदार निभा रहे हैं. सत्यराज के साथ राजीव मेनन और वसंत रवि स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर ने जनता को काफी एक्साइटेड कर दिया था. 'वेपन' 23 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement