फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अमीषा ने ट्वीट कर वह सीन शेयर किया और लिखा- मेरे सभी प्यारे फैन्स, आपमें से कई लोग यह सोचकर चिंतित हो रहे हैं कि 'गदर 2' में सकीना की मौत होने वाली है. ऐसा मत सोचिए, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म के ट्रेलर और गानों को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
'72 हूरें की स्क्रिप्ट सुन हाथ खड़े कर लेते थे बड़े प्रोडक्शन हाउस', डायरेक्टर संजय सिंह का खुलासा
72 हूरें अपनी रिलीज के पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ. फिल्म का ट्रेलर जब आया, तो पहला सवाल यही था कि जब फिल्म 2019 में बनकर तैयार थी, तो उसे रिलीज में इतना वक्त क्यों लगा.
अमीषा पटेल ने दिया 'गदर 2' का स्पॉइलर, नाराज फैन्स बोले- क्लाइमैक्स भी बता दो, थिएटर नहीं जाएंगे देखने
कुछ दिनों पहले 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे नजर आए थे. वह हाथ जोड़कर रोते भी दिखे थे. यह देख फैन्स परेशान हो गए. जब अमीषा को उनकी परेशानी के बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्म का स्पॉइलर दे डाला.
OTT Trending: इंटीमेसी, लव, सस्पेंसिव थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो इस हफ्ते देखें ये वेब सीरीज-फिल्में
इस वीकेंड अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ देखने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से कुछ भी देखें. वैरायटी खूब है. थ्रिलर, लव, इंटीमेसी, सस्पेंसिव, क्राइम, जो भी आप देखना चाहते हैं, नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ भी चुन सकते हैं.
पिछली फिल्म फ्लॉप होने के बाद हिट के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, 'सत्यप्रेम की कथा' को मिली सॉलिड ओपनिंग!
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म के ट्रेलर और गानों को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा की जोड़ी थी जिसे 'भूलभुलैया 2' में जनता ने काफी पसंद किया था. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म को थिएटर्स में शानदार शुरुआत मिली है.
'72 हूरें' एंटी इस्लाम नहीं, उनकी कौम के हित की फिल्म है, बोले अशोक पंडित
72 हूरें को लेकर चर्चा में आए अशोक पंडित ने इस मुलाकात में फिल्म से जुड़े सारे विवादों का जवाब दिया है. अशोक का कहना है कि यह फिल्म एंटी इस्लाम नहीं बल्कि उनके हित में है.
aajtak.in