साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आजकल चर्चा में आए हुए हैं. एक्टर ने अपनी एक धांसू फोटो जो शेयर की है. इस फोटो में अल्लू अर्जुन बीयर्ड, आंखों पर काला चश्मा, गले में चेन, लेदर ब्लैक जैकेट और रेड प्रिंटेड शर्ट पहने हाथ में सिगार लिए नजर आ रहे हैं. अब एक्टर ने जबसे अपनी नई फोटो शेयर की है, फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि क्या उनका यह लुक 'पुष्पा 2' का है? एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'पुष्पाः द राइज' में नजर आए थे. डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू ने रश्मिका मंदाना के साथ काम किया था. फिल्म, लाल चंदन की तस्करी पर बनी है, जिसमें अल्लू ने पुष्पा का किरदार निभाया था.
एक्टर की फोटो वायरल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अल्लू अर्जुन काफी सॉर्टेड एक्टर हैं. 29 जुलाई को जो एक्टर ने फोटो शेयर की है, उसमें वह किसी 'बॉस' से कम नहीं लग रहे. वाइब्स एकदम धांसू दे रहे हैं. किलर एक्स्प्रेशन्स पर तो फैन्स दिल हार बैठे हैं. इनका राऊडी लुक देख कई फैन्स का तो यह तक कहना है कि इस बार भी पुष्पा फायर है, फ्लावर नहीं. फोटो के साथ अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में सावधानी बरतने की बात लिखी है. एक्टर का कहना है कि सिगार पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. फोटो अविनाश गोवारिकर ने क्लिक की है जो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की बात करें, तो फिल्म ने करीब 300 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में अल्लू अर्जुन की डिमांड काफी बड़ चुकी है. अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा' के लिए करीब 30 से 32 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. जिस तरह अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को पसंद किया गया था, उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्मों में फीस बढ़ा सकते हैं.
अल्लू अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में के राघवेंद्र राव (K Raghavendra Rao) की 'गंगोत्री' मूवी से की थी. इंडस्ट्री में 18 साल पूरे कर चुके अल्लू अर्जुन साउथ के सबसे फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं. वह अपने अधिकतर स्टंट्स और फाइट सीन्स खुद ही करते हैं, जिसका श्रेय उनकी फिटनेस को जाता है. उन्होंने कई बार अपने वर्कआउट रूटीन और डाइट प्लान के बारे में इंटरव्यूज में बताया है.
aajtak.in