फिल्म रैप में देखें शनिवार के दिन क्या हुआ खास. एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस पर मामले को टालने का आरोप लगाया है. आकांक्षा दुबे की मां ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार वक्त मांगा जा रहा है और मैं वक्त दे रही हूं, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई. अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'भोला' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग तो डबल डिजिट में जरूर रही, लेकिन ये उम्मीद के मुकाबले थोड़ी फीकी लगी.
क्या 'भोला' को सच में थी 3D की जरूरत, या फिल्म की कमाई में सेंध लगा रही तकनीक?
अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'भोला' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. 'भोला' एक धमाकेदार एक्शन फिल्म है और मेकर्स ने प्रमोशन के समय इस बात पर जोर दिया है कि इसे 3D में देखा जाए. फिल्म का 2D वर्जन भी थिएटर्स में है. क्या 'भोला' के कंटेंट के हिसाब से, 3D इसे सूट करता है और क्या फिल्म की कमाई पर इसका असर पड़ रहा है?
आकांक्षा दुबे की मौत का आरोपी अबतक फरार, एक्ट्रेस की मां ने कहा- इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी
एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस पर मामले को टालने का आरोप लगाया है. आकांक्षा दुबे की मां ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार वक्त मांगा जा रहा है और मैं वक्त दे रही हूं, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई. किस तरीके से पुलिस पर भरोसा किया जाए. मैंने जितने भी नाम दिए थे, उनमें से कोई भी व्यक्ति अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
4 साल नहीं मिला ब्रेक, किराया भरने के नहीं थे पैसे, साउथ सिनेमा बना सहारा, आज कहां गायब हैं माही विज?
माही विज पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल रही हैं. हिंदी में तो यह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं, पर टीवी की दुनिया में इन्होंने गजब का काम किया है. टीवी शो 'लागी तुझसे लगन' में नकुशा और 'बालिका वधू' में नंदिनी के रोल की वजह से माही को खूब पॉपुलैरिटी मिली. पर अब यह पिछले पांच सालों से स्क्रीन से गायब हैं.
Bholaa Box Office Collection: 'भोला' की कमाई ने दूसरे दिन खाया गोता, दमदार कलेक्शन के लिए शनिवार पर टिकीं उम्मीदें
अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'भोला' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग तो डबल डिजिट में जरूर रही, लेकिन ये उम्मीद के मुकाबले थोड़ी फीकी लगी. अब शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी और गिर गई है. अब सारा दारोमदार शनिवार पर आकर टिक गया है.
MasterChef India Winner: असम के नयनज्योति सैकिया ने जीता मास्टरशेफ इंडिया, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये
MasterChef India Winner: नयनज्योति सैकिया ने शो में अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स के साथ अपनी सादगी और सच्चाई से भी हर किसी का दिल जीत लिया. हफ्तों तक कई मुश्किल चैलेंज पार करते हुए नयनज्योति सैकिया मास्टरशेफ इंडिया के विनर बन गए हैं. जीत के बाद उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान्स पर भी बात की.
aajtak.in