Film Wrap: बेटी को सीने से लगाए ससुराल लौटीं दीपिका पादुकोण, दूसरा बेबी प्लान कर रहे अभिषेक-ऐश्वर्या

फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार की खास खबरें, क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दूसरा बेबी प्लान कर रहे हैं. एक्टर रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' के दौरान अभिषेक से सेकंड बेबी प्लान करने को लेकर सवाल किया गया. दूसरे बच्चे के सवाल पर अभिषेक शरमाने लगे. वहीं दीपिका पादुकोण पहली बार बेटी दुआ को थामे नजर आईं. वो बीते दिनों बेटी दुआ संग अपने मायके बेंगलुरु गई हुई थीं.

Advertisement
फिल्म रैप: दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय फिल्म रैप: दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार की खास खबरें, क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दूसरा बेबी प्लान कर रहे हैं. एक्टर रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' के दौरान अभिषेक से सेकंड बेबी प्लान करने को लेकर सवाल किया गया. दूसरे बच्चे के सवाल पर अभिषेक शरमाने लगे. वहीं दीपिका पादुकोण पहली बार बेटी दुआ को थामे नजर आईं. वो बीते दिनों बेटी दुआ संग अपने मायके बेंगलुरु गई हुई थीं. अब वो ससुराल यानी मुंबई लौट आई हैं. सोमवार दोपहर दीपिका को उनकी बेटी दुआ संग मुंबई के कलीना एयरपोर्ट स्पॉट किया गया.

Advertisement

Pushpa 2 Box Office Day 4: 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन संडे को बना सुनामी, 1 दिन में बना दिया कमाई का रिकॉर्ड 

4 दिन में 800 करोड़ का कलेक्शन....इसे कहते हैं 'पुष्पराज'...अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. क्या जवान, पठान और एनिमल...ये सभी रिकॉर्डब्रेकिंग फिल्में पुष्पा के वाइल्ड फायर के आगे नहीं टिक पाईं. ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अल्लू की फिल्म राज कर रही है. पुष्पा देश-विदेश कहीं भी झुकने को तैयार नहीं है, इंटरनेशनल मार्केट में भी पुष्पा..पुष्पा...पुष्पा की ही गूंज सुनने को मिल रही है. 

पिता अमिताभ पर मजाक सुन गुस्साए अभिषेक, शो छोड़कर निकले, बोले- इज्जत देनी चाहिए

अभिषेक बच्चन का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. कई बार उन्होंने अपने इस अंदाज से ट्रोल्स की बोलती बंद की है. 2022 में कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी को भी अभिषेक ने हक्का-बक्का कर दिया है. उनके मजाक पर एक्टर ने ऐसा तगड़ा रिएक्शन दिया कि सबके होश उड़ गए थे. ये घटना हुई रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' में. एक एपिसोड में अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आए थे. परितोष के पिता अमिताभ पर किए कमेंट पर वो गुस्सा हो गए थे.

Advertisement

ऐश्वर्या राय संग दूसरा बेबी प्लान कर रहे अभ‍िषेक बच्चन? बोले- उम्र का ल‍िहाज करो...

अभिषेक बच्चन औ ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट गुड लुकिंग और एडोरेबल कपल हैं. बीते दिनों एक शादी में साथ पहुंचकर दोनों ने अनबन की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. अब अभिषेक ने दूसरे बेबी की प्लानिंग पर बात की है. दरअसल, एक्टर रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' के दौरान अभिषेक से सेकंड बेबी प्लान करने को लेकर सवाल किया गया. दूसरे बच्चे के सवाल पर अभिषेक शरमाने लगे. रितेश देशमुख ने अभिषेक बच्चन से कहा- अमित जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक.... ये सारे नाम ‘A’ लेटर से ही शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया?

बेटी को सीने से लगाए ससुराल लौटीं दीपिका, दुआ का छिपाया चेहरा, नहीं दिखे रणवीर

दीपिका पादुकोण बीते दिनों बेटी दुआ संग अपने मायके बेंगलुरु गई हुई थीं. अब वो ससुराल यानी मुंबई लौट आई हैं. सोमवार दोपहर दीपिका को उनकी बेटी दुआ संग मुंबई के कलीना एयरपोर्ट स्पॉट किया गया. मां-बेटी को साथ देख फैंस एक्साइटेड हैं. दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कैप्चर हुईं. पैप्स को देखकर वो अपनी मुस्कान को छिपा नहीं सकीं. उन्होंने बेटी को बेबी कैरियर की मदद से पकड़ा हुआ था. दुआ को सीने से लगाए दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.

Advertisement

आल‍िया की मेहंदी, हाथों में पत‍ि की जगह बनवाया कॉसमो-काई का चेहरा, कौन हैं दोनों?

आलिया को शगुन की मेहंदी भी लग चुकी है, और ये इतनी खास और यूनिक है कि आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे. आलिया और शेन ग्रेगोइरे ने अपनी हथेलियों पर एक दूसरे की जगह अपने पेट डॉग और बिल्ली को सिंबलाइज करती मेहंदी के डिजाइन बनवाए हैं. आलिया और शेन लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं, कपल के दो पेट्स हैं कॉस्मो और काई, जिनपर वो जान छिड़कते हैं. तो भला अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों में वो इन्हें कैसे भूल सकते थे. आलिया के एक हाथ पर पेट डॉग तो दूसरे पर बिल्ली की फोटो बनी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement