Film Wrap: रिलीज हुई आदिपुरुष, नेहा कक्कड़ की चल रही पति से अनबन?

फिल्म रैप में जानते हैं कि शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए क्यों बेहद खास रहा है. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग रोमांटिक पिक्चर शेयर की है. इसके बाद कपल के तलाक की खबरों पर ब्रेक लग गया है.

Advertisement
प्रभास, नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत प्रभास, नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

फिल्म रैप में जानते हैं कि शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए क्यों बेहद खास रहा है. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग रोमांटिक पिक्चर शेयर की है, जिसके बाद सिंगर के तलाक की खबरों पर ब्रेक लग गया है. KGF स्टार यश ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार खरीदी है. 

Advertisement

Adipurush Review: कहानी की 'लंका' लगाते डायलॉग और VFX की ओवरडोज से भरी है प्रभास की 'आदिपुरुष'
रामायण की महागाथा पर बनी डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान संग अन्य एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म कैसी है और मेकर्स ने राम-सीता की कहानी के साथ कितना न्याय किया है, पढ़िए हमारे रिव्यू में.

'पठान' से ज्यादा हुई 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग, शाहरुख की ओपनिंग को टक्कर देना प्रभास के लिए बड़ी चुनौती 
शाहरुख खान के 'पठान' ने इस साल अपनी शानदार कमाई से बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नए सिरे से लिख डाले. प्रभास की 'आदिपुरुष' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसके लिए भी एडवांस बुकिंग बहुत जोरदार हुई है. इसलिए नजरें इस बात पर लगी हैं कि क्या 'आदिपुरुष','पठान' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Advertisement

KGF स्टार यश ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, शानदार है कलेक्शन 
कन्नड़ एक्टर यश ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में एक नई ब्लेक कलर की रेंज रोवर एसयूवी शामिल की है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है.

22 साल का हुआ बॉबी का बेटा, दादी संग फोटो Viral, ताऊ सनी ने किया विश
16 जून यानी आज बॉबी देओल के हैंडसम हंक बेटे आर्यमन का 22वां जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर बॉबी और सनी ने आर्यमन को बर्थडे विश किया है.

नेहा कक्कड़ की चल रही पति से अनबन? तस्वीरों ने बताया रिश्ते का सच
नेहा और रोहनप्रीत के बीच कोई अनबन नहीं हुई है. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में रोहनप्रीत अपनी वाइफ को प्यार से Kiss करते दिख रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement