फेमस एक्ट्रेस वीणा कपूर के बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए की उनकी हत्या, नीलू कोहली बोलीं- दिल टूट गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाणी कपूर का छोटा बेटा सचिन इन दिनों कोई काम नहीं कर रहा था. इसलिये वो मां के पास जुहू के कल्पतरु सोसाइटी वाले फ्लैट में शिफ्ट हो गया था. वाणी कपूर को शायद ही इस बात का अंदाजा होगा कि एक दिन उनका बेटा उनकी हत्या कर देगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलू कोहली ने वीणा के यूं जाने पर शोक जताया है.

Advertisement
नीलू कोहली, एक्ट्रेस वीणा कपूर नीलू कोहली, एक्ट्रेस वीणा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

पॉपुलर एक्ट्रेस वीणा कपूर को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि वीणा कपूर के बेटे ने उनकी हत्या कर दी. बेहरमी से हत्या करने की वजह प्रॉपर्टी थी. प्रॉपर्टी के लिये बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. ये घटना सच में शर्मसार करने वाली है.

बेटे ने किया वीणा कपूर का कत्ल 
ये सोच कर भी दिल बैठ रहा है कि कोई भला प्रॉपर्टी के लिये अपनी मां का कत्ल कैसे कर सकता है? पर यही सच है. वीणा कपूर 74 साल की उम्र में हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रही थीं. पर तभी उनकी जिंदगी में एक भूचाल आया और उनके 43 साल के बेटे ने उनकी जान ले ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर की हत्या करने वाले आरोपी बेटे का नाम सचिन कपूर है. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि करोड़ों रुपये के फ्लैट को लेकर सचिन का उसकी मां वीणा से विवाद चल रहा था. जब वीणा कपूर ने बेटे की बात नहीं मानी, तो उसने उनकी जिंदगी ले ली. पुलिस ने सचिन के साथ घर के नौकर लालू कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलू कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के जरिये उन्होंने वीणा कपूर की मौत पर दुख जताया है.

नीलू कोहली लिखती हैं, 'वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं. मेरा दिल टूट गया है. आपके लिए ये पोस्ट कर रही हूं, क्या बोलूं? आज शब्दहीन हूं. मुझे उम्मीद है कि इतने सालों के संघर्ष के बाद अब आप शांति से आराम कर रही होंगी.'

बड़े बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर का छोटा बेटा सचिन इन दिनों कोई काम नहीं कर रहा था. इसलिये वो मां के पास जुहू के कल्पतरु सोसाइटी वाले फ्लैट में शिफ्ट हो गया था. वहीं एक्ट्रेस का दूसरा बेटा यूएसए में रहता है. बड़े बेटे के कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे शक हुआ. इसके बाद उसने वॉचमैन को घर भेजकर मां का हाल जानना चाहा. 

Advertisement

बड़े बेटे को शक था कि उसकी मां ठीक नहीं है. इसलिये उसने बिना देरी किये जुहू पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी, तो सच निकलकर सामने आया. पुलिस पूछताछ में सचिन ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. आरोपी का कहना है कि उसने गुस्से में आकर मां के सिर पर बैट से हमला किया. इसके बाद शव को रायगड़ जिले के पास नदी में फेंक दिया. ये घटना सच में दिल दहला देने वाली है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement