ब्लैक विडो स्टार स्कारलेट जॉनसन ने अपने सैटर्डे नाइट लाइव स्टारर मंगेतर कॉलिन जोस्ट से एक छोटी सेरिमनी में शादी कर ली है. दोनों की शादी की घोषणा गुरुवार को चैरिटी मील्स ऑन व्हील्स द्वारा की गई थी, जिसमें कहा गया कि कपल इस ग्रुप की कोशिशों को सपोर्ट कर रहा था जो कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए काम कर रहा था.
मील ऑन व्हील्स अमेरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमें ये घोषणा करते हुए काफी रोमांच महसूस हो रहा है कि स्कारलेट जॉनसन और कॉलिन जोस्ट ने इस वीकेंड एक गुप्त सेरिमनी में अपने परिवार और कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोविड-19 की गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए शादी कर ली है."
चैरिटी ने कहा, "उनकी वेडिंग विश थी कि वे लाचार बुजुर्गों की इस मुश्किल वक्त में मदद करके हालातों में कुछ फर्क ला सकें." उधर जॉनसन के रिप्रिजेंटेटिव ने भी इस खबर को कंफर्म किया है. जॉनसन और जोस्ट टीवी स्केच शो सैटर्डे नाइट लाइव में साथ काम कर चुके हैं, दोनों ने तकरीबन तीन साल पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
स्कारलेट और कॉलिन पिछले साल मई में सगाई कर चुके हैं और अब उनका कोरोना काल में शादी के बंधन में बंध जाना फैन्स के लिए किसी बड़ी गुड न्यूज की तरह है. बता दें कि 38 वर्षीय जोस्ट जहां पहली बार शादी के बंधन में बंधे हैं वहीं 35 वर्षीय जॉनसन की ये तीसरी शादी है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in