रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर ने उन्हें नापसंद करने वाले एक शख्स की भड़काऊ टिप्पणी पर सोशल मीडिया के जरिए खुद को 19 साल की सेक्स वर्कर बताया है.
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, सबसे पहले एक शख्स ने अपने ट्वीट में उन्हें 14 साल की यौनकर्मी कहा.
उसने ट्वीट किया, 'काइली जेनर 14 साल की सेक्स वर्कर की तरह दिखती हैं.'
इसके जवाब में काइली ने लिखा , 'मुझे लगता है कि मैं 19 साल की सेक्स वर्कर की तरह दिखती हूं.' ट्वीट कर एक-दूसरे पर टिप्पणी करने का यह सिलसिला काइली द्वारा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद शुरू हुआ.
गौरतलब है कि वीकएंड में उन्होंने बाथरूम में आइने के सामने खड़े होकर सेमी न्यूड सेल्फी को अपने फैन्स के लिए 'मॉर्निग' कैप्शन के साथ पोस्ट किया था.
दीपिका शर्मा