इस टीवी स्टार ने खुद को बताया '19 साल की सेक्स वर्कर'

काइली जेनर ने ट्विटर पर अपने एक फैन को कड़ा जवाब दिया. काइली इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें आए दिन फैन्स के लिए पोस्ट करती रहती हैं.

Advertisement
काइली जेनर काइली जेनर

दीपिका शर्मा

  • लॉस एंजेलिस ,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर ने उन्हें नापसंद करने वाले एक शख्स की भड़काऊ टिप्पणी पर सोशल मीडिया के जरिए खुद को 19 साल की सेक्स वर्कर बताया है.

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, सबसे पहले एक शख्स ने अपने ट्वीट में उन्हें 14 साल की यौनकर्मी कहा.

उसने ट्वीट किया, 'काइली जेनर 14 साल की सेक्स वर्कर की तरह दिखती हैं.'

Advertisement

इसके जवाब में काइली ने लिखा , 'मुझे लगता है कि मैं 19 साल की सेक्स वर्कर की तरह दिखती हूं.' ट्वीट कर एक-दूसरे पर टिप्पणी करने का यह सिलसिला काइली द्वारा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद शुरू हुआ.

गौरतलब है कि वीकएंड में उन्होंने बाथरूम में आइने के सामने खड़े होकर सेमी न्यूड सेल्फी को अपने फैन्स के लिए 'मॉर्निग' कैप्शन के साथ पोस्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement