कौन है ब्लैक ड्रेस में सोफे पर लेटी एक्ट्रेस? देखकर उर्फी जावेद भी जाएंगी डर

ब्लैक कलर की सीक्वेंस ड्रेस नीचे से भी सिली हुई है जो किम कर्दाशियां को ब्लैक मरमेड लुक दे रही है. ऑफ व्हाइट कलर के सोफा सेट पर किम कर्दाशियां लेटी हुई विक्ट्री साइन पोज कैमरे में देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
किम कर्दाशियां किम कर्दाशियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • किम कर्दाशियां का ब्लैक ड्रेस में जलवा
  • पहचान पाना हुआ मुश्किल

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की अतरंगी ड्रेस अक्सर चर्चा में रहती है. लेकिन हॉलीवुड स्टार ने उर्फी को भी फैशन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. एक बारगी खुद उर्फी भी ये लुक देखकर डर जरूर जाएंगी. किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. हाल ही में किम कर्दाशियां ने खुद का एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर फैन्स हैरान हो गए हैं. किम कर्दाशियां को इस वीडियो में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने केवल आंखों के अलावा अपनी पूरी बॉडी को ब्लैक शिमरी ड्रेस से कवर किया हुआ है. किम कर्दाशियां ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह सिर से लेकर पैर तक कुद को ढकी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

अजीब है किम का आउटफिट
ब्लैक कलर की सीक्वेंस ड्रेस नीचे से भी सिली हुई है जो किम कर्दाशियां को ब्लैक मरमेड लुक दे रही है. ऑफ व्हाइट कलर के सोफा सेट पर किम कर्दाशियां लेती हुई विक्ट्री साइन पोज कैमरे में देती नजर आ रही हैं. किम कर्दाशियां की टोन्ड बॉडी पर फैन्स फिदा हो रहे हैं. वैसे देखा जाए तो किम कर्दाशियां की यह ड्रेस है तो दिलचस्प, लेकिन इंटरनेट पर यह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा, "हमें लगा कि हम सभी ने मास्क को गुडबाय बोल दिया है, लेकिन ये क्या." एक और यूजर ने लिखा, "अमेरिकन हॉरर स्टोरी लग रही हो, लेकिन सही है, मौज करो." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "हमें तो आपको देखकर ही डर लग गया. कितनी खतरनाक दिख रही हो."

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किम कर्दाशियां ने अपने फैशन सेंस से सभी को चौंका दिया हो. इससे पहले भी किम कर्दाशियां कई ड्रेसेस ऐसी पहन चुकी हैं, जिसमें उनके लुक्स की चर्चा हुई है. अजब-गजब फैशन सेंस के चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. बता दें कि किम कर्दाशियां Balenciaga की ब्रैंड एम्बेस्डर हैं. इससे पहले इसी ब्रैंड का किम कर्दाशियां ने फुल बॉडीसूट पहना था, जिसपर शिपिंग टेप लगा था. 

जवान दिखने को परेशान 4 बच्चों की मां किम कर्दाशियां, बोलीं- इसके लिए खा सकती हूं पॉटी

किम कर्दाशियां इकलौती ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं, जिनका खुद का प्राइवेट प्लेन है. हाल ही में वह एक शूट के सिलसिले में अपनी पूरी टीम के साथ टूर पर गई थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों किम कर्दाशियां पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं. प्राइवेट जेट की झलक किम कर्दाशियां ने पीट को फेसटाइम कर दिखाई थी, जिसके देखने के बाद वह काफी खुश हो गए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement