हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट पर महिला का आरोप, शादी का दिया था झांसा, किया मुकदमा

कोर्ट को दिए अपने जवाब में ब्रैड पिट ने केली से किसी भी तरह के कॉन्टैक्ट होने की बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने केली से कभी पैसे नहीं मांगे और ना ही कभी किसी को अपनी ओर से केली से पैसे मांगने के लिए कहा. केली के मुकदमे के मुताबिक, उन्होंने दो साल में पिट को 40 हजार डॉलर्स की रकम भेजी है. इसके बदले पिट ने उनके फंडरेजर में शिरकत करने का वादा किया था. हालांकि वे किसी भी फंडरेजर में नहीं पहुंचे.

Advertisement
ब्रैड पिट ब्रैड पिट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

यूएस के टेक्सास की एक महिला ने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट पर एक लाख डॉलर का मुकदमा ठोक दिया है. महिला का आरोप है कि एक्टर ने उसे शादी का झूठा वादा किया था और उससे पैसे ऐंठे थे. केली क्रिस्टीना नाम की इस महिला के मुताबिक ब्रैड पिट से उसकी बातचीत लगभग दो साल पहले हुई थी जब वो एक चैरिटी के लिए पैसे जमा करने की कोशिश कर रही थी. तभी इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई. केली का कहना है कि ब्रैड पिट के साथ उन्होंने शादी करने के बारे में भी बात की थी. ये पूरा मामला कैटफिशिंग का लग रहा है.

Advertisement

ब्रैड ने की थी शादी की बात?

कोर्ट को दिए अपने जवाब में ब्रैड पिट ने केली से किसी भी तरह के कॉन्टैक्ट होने की बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने केली से कभी पैसे नहीं मांगे और ना ही कभी किसी को अपनी ओर से केली से पैसे मांगने के लिए कहा. केली के मुकदमे के मुताबिक, उन्होंने दो साल में पिट को 40 हजार डॉलर्स की रकम भेजी है. इसके बदले पिट ने उनके फंडरेजर में शिरकत करने का वादा किया था. हालांकि वे किसी भी फंडरेजर में नहीं पहुंचे.

इसके बाद केली ने ब्रैड पिट पर मुकदमा करने का फैसला लिया. ब्रैड की टीम ने उन्हें बताया था कि उन्हें गलतफहमी हुई है. लेकिन फिर भी केली ने पिट पर मुकदमा कर दिया.

Advertisement

पत्नी एंजेलीना संग तलाक का केस लड़ रहे हैं ब्रैड पिट

बता दें कि ब्रैड पिट अभी अपनी पत्नी एंजेलीना जोली के साथ तलाक का केस लड़ रहे हैं. साथ ही वे अपने बच्चों की कस्टडी भी मांग रहे हैं. खबरों के मुताबिक ब्रैड पिट अपने बच्चों की 50/50 कस्टडी चाहते हैं. एंजेलीना अपने बच्चों का भला चाहती हैं और उनकी पूरी कस्टडी लेना चाहती हैं. एंजेलीना का रिश्ता उनके बच्चों के साथ काफी गहरा है. वही ब्रैड को उम्मीद है कि को-पेरेंटिंग के ल‍िए उन्हें कस्टडी मिल जाएगी. 

ब्रैड पिट को एंजेलीना जोली के घर पर अगस्त के महीने में देखा गया था. इसके बाद खबर आई थी कि दोनों के रिश्तों में एक बार फिर खटास आ गई है. जोली ने हितों के टकराव का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी पर कार्यवाही करने वाले जज को हटाने की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement