An Action Hero Review: मौजूदा माहौल को पूरी तरह से परदे पर उतारता है यह 'एक्शन हीरो'

आयुष्मान ने अपने इन दस साल की फिल्मी करियर में एक इमेज के विपरीत किरदार को चुना है. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में एक्शन हीरो के रूप में उनकी मेहनत साफ नजर आती है. बेधड़क एक्शन सीक्वेंस करते दिखते आयुष्मान आपको निराश नहीं करेंगे. बाकी की कहानी जानने के लिये पढ़ें रिव्यू.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

नेहा वर्मा

  • मुंबई ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
फिल्म:एक्शन
3.5/5
  • कलाकार : आयुष्मान खुराना, जयदीप अहलावत,
  • निर्देशक :अनिरुद्ध अय्यर

लोगों के बीच अनकंवेंशनल एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना ने 'एक्शन हीरो' के रूप में एक नई कोशिश की है. आयुष्मान का यह नया अवतार लोगों को पसंद आता है कि नहीं और फिल्म के जरिए आयुष्मान का एक्सपेरिमेंट कितना सफल रहा है, जानने के लिए पढ़े ये रिव्यू...

-कहानी
देश का सबसे फेमस एक्शन हीरो व यूथ आइकॉन मानव (आयुष्मान खुराना) उस वक्त मुश्किल में आ जाता है, जब एक झड़प में गलती से उसके हाथों हरियाणा के पॉलिटिकल नेता भूरा (जयदीप अहलावत) के छोटे भाई की मौत हो जाती है. एक वक्त पर पूरे घर-घर में फेमस रहे मानव खुद को बचाने के चक्कर में लंदन जाकर छिपने की कोशिश करता है. यहां भी भूरा उसका पीछा करते हुए पहुंच जाता है. हमेशा पर्दे पर एक्शन करने वाला एक्टर असल जिंदगी में हो रहे एक्शन पर कैसे रिएक्ट करता है, कहानी इसी तर्ज पर आगे बढ़ती है. 

Advertisement

अपने सुपरस्टार को दिल में जगह देने वाले फैंस उसे भगौड़ा करार दे देते हैं. मीडिया भी इस वाकिये को खूब भुनाने की कोशिश में लगती है. खून के आरोप में फंसा मानव क्या दोबारा फेम पाता है? क्या भूरा अपने भाई का बदला ले पाता है? भूरा से बचने के लिए मानव क्या-क्या तरकीबें अपनाता है. इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आप थिएटर का रूख करें.

-डायरेक्शन
आनंद एल राय की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे अनिरुद्ध अय्यर एन एक्शन हीरो से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. अनिरुद्ध रॉय ने एक्शन हीरो के रूप में आयुष्मान खुराना को लेकर एक साहस कदम उठाया है. आयुष्मान खुराना जैसे अनकन्वेंशनल एक्टर को एक प्रॉपर मसाला फिल्म करता देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट है. 

अनिरुद्ध की इस फिल्म को दर्शक पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे. फिल्म आज के मौजूदा हालात को एक डार्क कॉमिडी के रूप में बखूबी परोसती है. चाहे वो 'टीआरपी' के लिए मीडिया हाउस की 'जद्दोजहद' हो, या अपने फेवरेट एक्टर के प्रति फैंस की नाराजगी, या फिर पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन पर पॉलिटिकल पावर का प्रेशर, हर उस पहलू को उन्होंने छुआ है, जो आज के वक्त में सामायिक से लगते हैं.

Advertisement

एक एक्शन फिल्म के रूप में अनिरुद्ध ने कहानी के क्वर्क को पूरी तरह से जिंदा रखा है. फिल्म की राइटिंग बेहतरीन रही है. कई डायलॉग्स आपको हंसने पर मजबूर करते हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ बड़ी ही तेजी से बढ़ता है, जिसमें भरपूर एक्शन के साथ कॉमिडी का जबरदस्त ब्लेंड मिलता है. सेकेंड हाफ भी फुल टू मसालेदार है. खासकर क्लामैक्स के पंद्रह मिनट कहानी की ट्विस्टिंग इसके 'मसाला फिल्म' के फ्लेवर को पूरी तरह जस्टिफाई करता है. ओवरऑल कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन बाकि फिल्मों से अलग सी लगती है.

-टेक्निकल
फिल्म का मजबूत पक्ष इसका बैकग्राउंड स्कोर रहा है. पूरी कहानी के दौरान आप उस म्यूजिक को इग्नोर नहीं कर पाते हैं. जबदस्त तरीके से म्यूजिक को एक्शन सीक्वेंस में पिरोया गया है. कौशल साह की सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म को और इनरिच करती है. लंदन के भव्य लोकेशन और खूबसूरत शॉट्स फ्रेम दर फ्रेम फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर एक मैजिकल सा लुक देती है. म्यूजिक डिपार्टमेंट का भी काम बेहतरीन रहा है. फरीदकोट और राजश्री सन्याल के गानों ने फिल्म को एक एनर्जी दी है. फिल्म में सारे स्टंटमैन बाहर से लाए गए हैं, जिन्होंने कई एक्शन सीक्वेंस इतनी क्लीन और सटल तरीके से किया है कि दर्शक भी कन्विंस हो जाते हैं.

Advertisement

-एक्टिंग
आयुष्मान ने अपने इन दस साल की फिल्मी करियर में एक इमेज के विपरित किरदार को चुना है. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में एक्शन हीरो के रूप में उनकी मेहनत साफ नजर आती है. बेधड़क एक्शन सीक्वेंस करते दिखते आयुष्मान आपको निराश नहीं करेंगे. वहीं एक एक्शन हीरो तब ही निखरकर आता है, जब उसका विलेन पावरफुल हो. जयदीप अहलावत विलेन के रूप में सरप्राइज करते हैं. कई सीन्स में वे आयुष्मान से भारी पड़ते नजर आते हैं. जयदीप की मौजूदगी इस फिल्म को एक अलग लेवल पर लेकर जाती है.

क्यों देखें?
आज के कंरट सिचुएशन पर एक सटायर फिल्म है, जिसमें मसाला फिल्म का ट्रीटमेंट है, तो कहीं मायने से फिल्म अलग है. इसलिए इसकी कहानी को दर्शक एक मौका जरूर दे सकते हैं. आयुष्मान के फैंस उन्हें एक नए अवतार में देखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement