हॉटस्टार पर जल्द ही एक नई वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम 'द एम्पायर' है. वेब सीरीज का ट्रेलर आ चुका है जो काफी धमाकेदार दिख रहा है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वेब सीरीज 'द एंपायर' 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ये वेब सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड के उपन्यास ‘एम्पायर ऑफ द मुगल: रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित है. इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट आजकत पर खास बातचीत के लिए जुड़ी और उन्होंने द एम्पायर को लेकर कई सारी मजेदार बातें बताईं. एक्टर डीनो मोरिया ने अपने किरदार के बारे में भी बताया. देखिए ये वीडियो.