सिद्धार्थ और शहनाज गिल की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं थीं. दोनों की जोड़ी सिडनाज के नाम से मशहूर थी. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज को गहरा सदमा लगा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त सिद्धार्थ घर में बेसुध थे, वहां उनकी एक फीमेल फ्रैंड थी और ऐसा माना जा रहा है कि वो शहनाज़ गिल हो सकती हैं क्योंकि वो अक्सर सिद्धार्थ से मिलने जाया करती थीं. शहनाज़ और सिद्धार्थ की नज़दीकियां कितनी थी, वो इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर भी चर्चे थे. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ का रो रोकर बुरा हाल है. ऐसा शहनाज़ के पिता संतोख सिंह के हवाले से कहा जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.