बहुत सारे यंग एक्टर्स आजकल जब अपनी पहली फिल्म शूट कर रहे होते हैं, उससे पहले जनता उनके चेहरे पहचानने लगती है. उनकी फिल्म से पहले ही उनकी चर्चा होने लगती है. लेकिन आज बॉलीवुड स्टार बन चुके रणवीर सिंह के साथ ऐसा नहीं था. लेकिन 'बैंड बाजा बारात' के समय से ही रणवीर दिल जीतने का हुनर जानते थे. मगर एक अफवाह ने रणवीर सिंह का दिल तोड़ दिया था. क्या थी वो अफवाह? देखें.