इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिल्म एनिमल की जबरदस्त चर्चा है. उससे भी ज्यादा इस फिल्म में एनिमल एंथम अर्जन वैली गाने की चर्चा है. यह गाना म्यूजिक चार्ट पर लगातार टॉप पर बना हुआ है. बता दें, गाने को कंपोज किया है, जाने-माने सिंगर, राइटर व म्यूजिक डायरेक्टर मनन भारद्वाज ने. मनन हमसे इस गाने की सक्सेस, उससे जुड़ी कंट्रोवर्सी और अपनी म्यूजिकल जर्नी पर डिटेल में बातचीत करते हैं.