दशकों से कई कुरीतियां देश में अलग अलग तरह से समाज को विषाक्त करती रहीं है. इन्हीं में से एक है ककड़ी प्रथा. जो उत्तर भारत, मुख्यत: राजस्थान में अब भी पाई जाती हैं. अब भी अक्सर इस कुप्रथा से कई जीवन बर्बाद हो रहे हैं या उनकी मर्यादा, आत्मसम्मान तार तार किया जाता है. देखें वीडियो.