बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को डायरेक्टर आदित्य धर संग सात फेरे लिए. उनकी शादी की खबर सुन उनके फैंस हैरान के साथ-साथ खुशी भी नजर आए. उनकी इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. अपनी शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. आज अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जोकि उनके कलीरा सेरेमनी का है और इस रस्म को उनकी बहन सुरीली गौतम पूरा कर रही हैं.
यामी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में, उनके चेहरे पर खूबूसरत मुस्कान देखने को मिल रही है जिसमें वे और भी गॉर्जियस लग रही हैं. दुल्हन की रेड कलर की साड़ी पहने, सुरीली अपनी बहन को चूड़ियां, चांदी की पायल और कलीरा पहनाने में मदद करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी बहन भी ब्लू कलर के सूट में काफी सुंदर दिख रही हैं.
एक्ट्रेस ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन के तौर पर दो हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया. अपनी शादी के लिए उन्होंने बड़े नथ की तरह हिमाचल प्रदेश की सभी रस्मों का पालन किया. उन्होंने अपना मेकअप भी खुद किया था और फैंस उनकी तस्वीरों के दीवाने हैं.
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
उनके इस वीडियो पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप शादी के दिन भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "यामी आप पर रेड कलर बेहद जचता है" इसके अलावा बाकी यूजर प्रतिक्रियां देते हुए प्यार बरसा रहे हैं. यामी की बहन सुरीली गौतम की बात करें तो वह पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सुरीली गौतम ने 2008 में आए सीरियल मीत मिला दे रब्बा से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
यामी गौतम वर्क फ्रंट
शनिवार को उनकी बहन ने एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दोनों को हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाते हुए देखा गया था साथ ही में वे दोनों मुस्कुराते हुए भी काफी प्यारी लग रही थीं. यामी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको पिछली बार गिन्नी वेड्स सनी में देखा गया था. उनके साथ इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी थे. यामी गौतम अब फिल्म भूत पुलिस, दसवीं और अ थर्सडे में नजर आएंगी.
aajtak.in