Randhir Kapoor Birthday: जब रणधीर कपूर ने अपनी बेटियों करिश्मा-करीना से कहा मुझे गोद ले लो...

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणधीर कपूर ने फिल्मों में काम कर नाम और शौहरत कमाई है. और उनकी दोनों बेटियों करीना कपूर और करिशमा कपूर ने भी अपने बलबूते पर अपने पिता का नाम रौशन किया है. दोनों आज किस मुकाम पर हैं यह आपको बताने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Randhir Kapoor Birthday: जब रणधीर कपूर ने करिश्मा-करीना से कहा मुझे गोद लेलो, जानिए पूरा किस्सा Randhir Kapoor Birthday: जब रणधीर कपूर ने करिश्मा-करीना से कहा मुझे गोद लेलो, जानिए पूरा किस्सा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • रणधीर कपूर का 75वां जन्मदिन
  • रणधीर कपूर को अपनी बेटियों पर गर्व

बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी बीच आपको बताते हैं वह पुराना किस्सा जब रणधीर कपूर ने अपनी दोनों बेटिंया करीना कपूर और करिश्मा कपूर को कहा कि वह उन्हें गोद ले लें. जानिए क्यों.

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की एक्टिंग की शुरुआत

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज कपूर के घर में जन्में रणधीर कपूर ने भी अपना करियर फिल्मी दुनिया में ही बनाया. एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत कर कई फिल्मों में काम किया. उसके बाद 1971 में फिल्म कल आज और कल में एक एक्टर के रूप में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. एक्टिंग ही नहीं रणधीर कपूर राजकपूर और पृथ्वीराज कपूर के साथ फिल्म का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. हाल ही में रणधीर कपूर अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल और हाउसफुल 2 में भी नजर आए थे.

Advertisement

2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो

कहा मेरी बेटिंयां मुझे गोद लेलें

मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में रणधीर ने बताया कि " मैंने अपने जीवन में वो सब कुछ कर लिया है जो मैं करना चाहता था. लाइफ में कई चौके भी मारे तो कई छक्के भी. सेमी-रिटायर्ड होकर मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं. मैं किसी को कुछ नहीं देता, न ही उनसे कुछ लेना का हक रखता हूं. मैं फिल्मों में काम करता हूं जब मैं करना चाहता हूं या फिर मुझे रोल अच्छा लगता है. मेरे बच्चे सेटल हैं. मेरी दोनों ही बेटियां मेरे से ज्यादा फाइनेंशियली संतुष्ट हैं. मैं मजाक में उनसे बोलता हूं कि मुझे अडॉप्ट कर लो, पिता के तौर पर, जिससे मैं भी उनकी तरह अमीर हो सकूं".

Advertisement

Holi Song: होली सॉन्ग में Khesari Lal Yadav का देसी अंदाज, सरसों के खेत में को-एक्ट्रेस को लगाया रंग

परिवार को लेकर यह कहते हैं रणधीर कूपर

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में रणधीर ने अपने परिवार के बारे में कहा था कि "हम एक-दूसरे के कंधों पर बैठकर रोते नहीं हैं. न ही किसी के बारे में कुछ कहते और न ही बुराई करते हैं. अपनी लाइफ में कौन क्या कर रहा है इसमें किसी की कोई दखलअंदाजी नहीं होती.  हम आपस में इतने व्यस्त हैं. 

करीना-करिश्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस

वाकई करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों ने बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया है. कई बड़ी फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. करीना कपूर को आखिरी बार एक्टर इरफान खान के साथ इंगलिश मीडियम फिल्म में देखा गया था. साथ ही अब करीना हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप के हिंदी वर्जन में नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement