फ‍िल्म 'क्रेजी' के सेट से नकली नोट चुरा ले गए चोर, फ‍िर 1 घंटे बाद कर गए वापस, सोहम शाह ने सुनाया किस्सा

तुंबाड फेम एक्टर-प्रोड्यूसर सोहम शाह बहुत जल्द अपनी नई फिल्म क्रेजी लेकर थिएटर्स में आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म एक मजेदार थ्रिलर होने का वादा करती नजर आ रही है लेकिन इस बीच इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सामने आ रहा है जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा.

Advertisement
क्रेजी फिल्म में एक्टर-प्रोड्यूसर सोहम शाह क्रेजी फिल्म में एक्टर-प्रोड्यूसर सोहम शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

हिंदी सिनेमा को 'तुंबाड' जैसी आइकॉनिक फिल्म देने वाले एक्टर-फिल्ममेकर सोहम शाह बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'क्रेजी' लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म का नया टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसमें हम उन्हें एक चक्रव्यू में फंसते देख सकते हैं. सोहम शाह अपने अलग आइडियाज के लिए जाने जाते हैं. जिस तरह उन्होंने 'तुंबाड' से लोगों को चौंका दिया था, अब हर कोई ये उम्मीद कर रहा है कि उनकी नई फिल्म भी एक सरप्राइज लेकर आएगी. 

Advertisement

जब 'क्रेजी' के सेट से चोरी हुए फिल्म के नकली नोट

फिल्म रिलीज होने में थोड़ा ही समय बाकी है. लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ा एक अनोखा किस्सा सामने आया है जिसे सुनकर शायद किसी को भी यकीन नहीं होगा. 'क्रेजी' की टीम एक दूर-दराज के गांव में शूटिंग कर रही थी, जहां फिल्म के प्लॉट के लिए नकली नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

लेकिन ब्रेक के दौरान कोई अनजान व्यक्ति उन नकली नोटों को चुरा ले गया, जिससे टीम हैरान रह गई. मजे की बात ये रही कि कुछ घंटों बाद वही नकली नोट रहस्यमयी तरीके से वापस मिल गए. ये घटना टीम के लिए किसी फिल्मी ट्विस्ट से कम नहीं थी. फिल्म की टीम ने जब देखा कि नकली नोट चोरी हो गए हैं, तो वो गांव पहुंचे और लोगों के बीच एक ऐलान किया. 

Advertisement

चोरी हुए नोट वापस सेट पर पहुंचे, लेकिन कौन था चोर?

उन्होंने साफ किया कि जो पैसे चोरी हुए हैं, वो असली नहीं हैं और इनका इस्तेमाल सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए हो रहा था. घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वही नकली नोट ठीक उसी जगह पड़े मिले, जहां से चोरी हुए थे. ये अजीब लेकिन मजेदार घटना गांववालों और फिल्म के फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई. लोग इस अजीबोगरीब मामले पर हंसी-मजाक और चटपटे कमेंट्स करने लगे हैं.

सोहम शाह की थ्रिलर फिल्म 'क्रेजी' के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. उनकी फिल्म को गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है. सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 28 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा, वो बहुत जल्द 'तुंबाड' का सीक्वेल भी लेकर आने वाले हैं. जिसे देखने के लिए फैंस में अभी से एक एक्साइटमेंट बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement