Kareena Kapoor-Rhea Kapoor Whatsapp chat: रिया कपूर से क्या पर्सनल चैट करती हैं करीना, मैसेज हुआ लीक!

कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को बताया है कि वे आखिर किस सिलसिले में बातचीत करते हैं. कुछ के दिलचस्प किस्से होते हैं तो कुछ के मजाकिया चैट होती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने रिया कपूर संग अपनी व्हॉट्सऐप चैट की एक झलक दिखाई.

Advertisement
रिया कपूर, करीना कपूर खान रिया कपूर, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • करीना ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
  • खाने पर की चर्चा

क्या आपने कभी सोचा है कि ये सेलिब्रिटीज व्हॉट्सऐप पर आखिर एक-दूसरे से बात क्या करते होंगे? कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को बताया है कि वे आखिर किस सिलसिले में बातचीत करते हैं. कुछ के दिलचस्प किस्से होते हैं तो कुछ के मजाकिया चैट होती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने रिया कपूर संग अपनी व्हॉट्सऐप चैट की एक झलक दिखाई. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेबो ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने फैन्स को चैट की एक झलक दिखाई. 

Advertisement

करीना ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
रिया कपूर और करीना कपूर खान दोनों ही फूडी हैं. अक्सर रिया कपूर, करीना के घर स्वादिष्ट खाने के आइटम्स भेजती हैं, जिसकी झलक करीना अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर देती आई हैं. करीना और रिया ने इस व्हॉट्सऐप चैट में खाने पर ही बात की है. रिया, करीना को हॉट टॉकलेट और व्हीप्ड क्रीम भेजा चाहती थीं, लेकिन करीना को यह चीजें पसंद नहीं. इसके बाद रिया ने बेबो को हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम ऑफर की, जिसके लिए करीना एकदम तैयार हो गईं. आकिर में दोनों बिसकुट, डॉट फज और वनीला आइसक्रीम पर जाकर मामला सेटल करती नजर आईं.  

रिया ने कहा कि वह करीना के लिए हॉट फज और बिस्कुट भेज रही हैं. वनीला आइसक्रीम वह खुद ऑर्डर कर लें. कुछ दिनों पहले रिया कपूर और पति करण बुलानी दोनों ही कोविड पॉजिटिव आए थे. इसकी जानकारी प्रोड्यूसर ने फैन्स को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. रिया ने पोस्ट में लिखा था कि बहुत सावधान रहने के बावजूद मैं कोरोना पॉज‍िट‍िव हो गई हूं. पर पेंडेमिक की यह प्रकृति है. पता नहीं क्यों मेरी या किसी और की प्राइवेट हेल्थ इन्फॉर्मेशन खबर या गॉस‍िप है. यह जानकारी सिर्फ सरकार और मेड‍िकल व‍िभाग के लिए होने चाह‍िए ना कि गॉस‍िप साइट्स पर. यह किसी की निजता पर हमला करना और अजीब है. 

Advertisement

Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील

'मैं और मेरे पति आइसोलेशन में हैं और सभी प्रीस्क्राइब्ड दवाइयां और सावधानी बरत रहे हैं. हमने पिछली रात पहली बार 'फ्रोजन' देखी. वह अच्छा था. बहन को बहुत मिस किया. सिवाय चॉकलेट के बाकी चीजों का स्वाद बेकार है, मेरे सिर में दर्द है और फ‍िर भी मैं आभारी हूं कि मैंने अपने हिसाब से इससे पार पाने का तरीका निकाल लिया और हम जल्द ही ठीक हो जाएंगे. जिन्हें हमारी चिंता हो रही है, उन्हें बता दूं हमारी तबीयत उतनी भी खराब नहीं है, चेक करने के लिए धन्यवाद, लव यू.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement