ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' का पहला गाना 'एल्कोहॉलिया' रिलीज हो चुका है. हर ओर इस गाने का शोर मचा है. मचे भी क्यों न, आखिर इस गाने में पहली बार दर्शकों को आइटम बॉय जो नजर आ रहा है. यह आइटम बॉय कोई और नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन बने हैं. टपोरी डांस, कंधे पर चमकीली बोतल, टेढ़े होकर डांस करना, यह सबकुछ आप ऋतिक रोशन को इस सॉन्ग में करते देख लेंगे. यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो को रिलीज हुए जरा ही समय हुआ है कि इसपर एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
फैन्स कर रहे 'एल्कोहॉलिया' को पसंद
शनिवार को एक ग्रैंड इवेंट में ऋतिक रोशन ने 'एल्कोहॉलिया' सॉन्ग रिलीज किया. इस दौरान गले में गम्छा डालकर ऋतिक रोशन स्टेज पर टीम संग थिरकते भी दिखे. 'एल्कोहॉलिया' गाने की बात करें तो इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है. कंपोज विशाल और शेखर ने किया है. दोनों ने इसे कंपोज करने के साथ अपनी आवाज भी दी है. इसके अलावा स्निग्धाजीत भॉमिक और अनन्या चक्रवर्ती ने भी इस गाने को गाया है.
फैन्स इस फंकी गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर भी लोग इसकी सराहना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "पहले बॉलीवुड में आइटम गर्ल हुआ करती थी. आज पहली बार बॉलीवुड को आइटम बॉय लॉन्च करते देख रहे हैं. जो भी हो गाना बेहद ही जबरदस्त दिख रहा है. ऋतिक रोशन के डांस को कोई नहीं पछाड़ सकता है. ऋतिक रोशन लेजेंड हैं." एक और फैन ने लिखा, "ऋतिक रोशन को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. बॉलीवुड को कभी इस तरह का कम्प्लीट पैकेज नहीं मिलेगा, जो ऋतिक रोशन के अंदर हम लोगों ने देखा है."
कई फैन्स ने इस बात पर भी गौर किया है कि उन्होंने बेहद ही शानदार एक्टिंग डांस करते हुए की है. अजीबो-गरीब डांस मूव्ज दिखाए हैं जो जबरदस्त दिख रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि अजीब एक्स्प्रेशन्स हैं, लेकिन कोरियोग्राफी शानदार है. ऋतिक रोशन के अलावा कोई भी इस तरह की डांस परफॉर्मेंस नहीं दे सकता है. यह दमदार तरीके से डांस करते हैं. और दिल भी जीत लेते हैं. फिल्म प्रोड्यूसर्स ने इस गाने को ग्रैंड लेवल पर वर्ल्वाइड रिलीज किया है. इंडिया के 14 सिटीज में इसे लाइव इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है. 'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म है. तमिल वर्जन साल 2018 में रिलीज हुआ था.
aajtak.in