विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' के मेकर्स ने शिया सम्प्रदाय के लोगों से माफी मांगते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग एक बार फिर से विद्युत जामवाल का ताबड़तोड़ एक्शन देखने के लिए इन्तजार कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले फिल्म से रिलीज हुआ एक गाना 'हक हुसैन' (Haq Hussain) विवादों में आ गया था. अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर माफीनामा जारी करते हुए शिया सम्प्रदाय के मुस्लिमों से माफी मांगी है. मेकर्स ने यह भी कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और अब गाने में आपत्तिजनक चीजों को बदल दिया गया है.
बूढ़ी मां को 20 साल से कंधे पर उठाकर तीर्थ करा रहा बेटा, अनुपम बोले- इसका पता दो मुझे
मेकर्स का बयान
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए बयान में लिखा, "हम, 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2- अग्निपरीक्षा' के मेकर्स, (मुस्लिम) समुदाय के शिया संप्रदाय की आपत्तियों का संज्ञान लेते हैं और इस तथ्य के लिए पूरी निष्ठा से माफी मांगते हैं कि 'हक हुसैन' गाने की कुछ चीजों से गैर इरादतन उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची. समुदाय के लोगों ने 'हुसैन' शब्द और मातम जंजीर के इस्तेमाल पर आपति जताई थी. हमने एकमत से गाने में बदलाव का फैसला किया है."
उन्होंने आग कहा कि सेंसर बोर्ड से सलाह लेकर उन्होंने गाने से जंजीर ब्लेड्स हटा दिए हैं और गाने के बोल 'हक हुसैन' से बदलकर 'जूनून है' कर दिया है.
इमाम हुसैन की शान में लिखा गया गाना
'खुदा हाफिज 2' (Khuda Haafiz 2) मेकर्स ने यह भी कहा कि फिल्म में शिया सम्प्रदाय के किसी भी शख्स की न ही गलत छवि दिखाई गई है और न ही शिया व्यक्ति को किसी पर हमला करते हुए दिखाया गया है. उन्होंने आगे लिखा, "ये गाना, अत्याचारियों के खिलाफ युद्ध में इमाम हुसैन की महिमा को सेलिब्रेट करने की बेहद पवित्र नीयत से बनाया गया है. किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हमारा इरादा नहीं था."
नोट खत्म करते हुए मेकर्स ने लिखा कि शियाओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए गाने में बदलाव कर दिए गए हैं. 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2- अग्निपरीक्षा', 2020 में आई विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है. जहां पहली फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, वहीं दूसरा पार्ट 8 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगा.
aajtak.in