फैशन डिजाइनर संग रिलेशन में विद्युत जामवाल! करिश्मा कपूर से है कनेक्शन

नंद‍िता माहतानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें विद्युत के साथ भी उनकी फोटो शामिल है. उन्होंने इन तस्वीरों में बिना किसी कैप्शन के इंद्रधनुष इमोजी साझा कर विद्युत संग अपनी खुशहाल जिंदगी का हिंट दिया है.

Advertisement
विद्युत जामवाल-नंद‍िता माहतानी विद्युत जामवाल-नंद‍िता माहतानी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • विद्युत जामवाल और नंद‍िता का अफेयर
  • फैशन डिजाइनर हैं नंद‍िता
  • कर‍िश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड की पहली पत्नी

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल सोशल मीड‍िया पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. लेक‍िन उनकी पर्सनल लाइफ की खबरें भी किसी से छिपी नहीं है. एक्टर ने जनवरी में फैशन डिजाइनर नंद‍िता माहतानी के साथ फोटो साझा कर डेट‍िंग की खबर कंफर्म की थी. अब नंद‍िता के साथ विद्युत की एक और तस्वीर वायरल हो रही है. 

Advertisement

नंद‍िता माहतानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें विद्युत के साथ भी उनकी फोटो शामिल है. उन्होंने इन तस्वीरों में बिना किसी कैप्शन के इंद्रधनुष इमोजी साझा कर विद्युत संग अपनी खुशहाल जिंदगी का हिंट दिया है. उनकी इस तस्वीर पर महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे, रोह‍िणी अय्यर, सोफी चौधरी समेत कई सेलेब्स ने हार्ट इमोट‍िकॉन के साथ अपना प्यार भेजा है. 

स्मृति ईरानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैन्स, बोले- ओरिजनल स्मृतिबेन की वापसी

कपल ने आज तक अपने रिलेशनश‍िप पर पब्ल‍िकली कोई बयान नहीं दिया है, पर सोशल मीड‍िया पर उनकी तस्वीरें काफी कुछ बताती हैं. पिछले दिनों नंद‍िता ने विद्युत को प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई भी दी थी. उन्होंने लिखा 'बधाई हो V!कामयाबी, प्यार और गुड लक तुम्हें और तुम्हारी टीम को'. इसपर विद्युत ने भी रिप्लाई किया 'थैंक्यू नंदी बेबी'. 

Advertisement

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद 'सुपर डांसर' के सेट पर नजर आईं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल

कर‍िश्मा के एक्स-हसबेंड की पहली पत्नी नंद‍िता 

बता दें नंद‍िता माहतानी एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई बड़ी सेल‍िब्रिटीज के कपड़े डिजाइन किया हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी नंद‍िता की अच्छी बॉन्ड‍िंग है. मालूम हो नंद‍िता माहतानी, कर‍िश्मा कपूर के एक्स-हसबेंड संजय कपूर की पहली पत्नी हैं. नंद‍िता से तलाक के बाद संजय ने कर‍िश्मा से शादी की थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement