तीनों खान्स नहीं निभा सकते वो रोल जो सुपरस्टार मामूटी ने निभाया, क्यों बोलीं विद्या बालन

विद्या ने मलयालम सुपरस्टार मामूटी की जमकर तारीफ की. मामूटी की बात करते हुए विद्या ने उनके एक लेटेस्ट किरदार का जिक्र किया और कहा कि बॉलीवुड का कोई लीडिंग स्टार वैसा किरदार नहीं निभा सकता. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसा होना 'असंभव' है.

Advertisement
विद्या बालन, मामूटी विद्या बालन, मामूटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बॉलीवुड में कम ही ऐसी एक्ट्रेसेज हुईं जिनकी तुलना तीनों खान्स से की जाती हो. विद्या बालन उनमें से एक हैं. विद्या की लेटेस्ट फिल्म 'दो और दो प्यार' इन दिनों थिएटर्स में है. हर बार की तरह इस बार भी उनके काम को देखने वालों ने काफी पसंद किया है. 

अब विद्या ने कुछ ऐसा कहा है जो शायद बॉलीवुड फैन्स को बहुत पसंद ना आए. विद्या मलयालम सिनेमा की बात कर रही थीं और इसी सिलसिले में उन्होंने मलयालम सुपरस्टार मामूटी की जमकर तारीफ की. मामूटी की बात करते हुए विद्या ने उनके एक लेटेस्ट किरदार का जिक्र किया और कहा कि बॉलीवुड का कोई लीडिंग स्टार वैसा किरदार नहीं निभा सकता. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसा होना 'असंभव' है.

Advertisement

मामूटी के इस किरदार की फैन हुईं विद्या 
अनफिल्टर्ड विद समदिश पॉडकास्ट में बात करते हुए विद्या ने मामूटी की फिल्म 'काथल: द कोर' की बात की. इसके लिए विद्या ने केरल की ऑडियंस को भी क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा, 'हमें ये मानना पड़ेगा कि केरल में ज्यादा पढ़ी लिखी ऑडियंस है. ये एक बहुत बड़ा अंतर है. वहां के सबसे निचले तबके के आदमी की समझ भी बहुत अलग है. उन्होंने (मामूटी) ने जो किया मैं उसे कम नहीं बता रही, लेकिन वहां ये करना आसान है. ये एक सोसाइटी का रिफ्लेक्शन है.' 

विद्या ने मामूटी के 'काथल: द कोर' वाले किरदार को स्पेशल कहने की वजह बताते हुए कहा, 'उन्होंने ये नहीं सोचा कि इससे उनकी मर्दानगी पर कोई असर पड़ेगा. वो बहुत सिक्योर एक्टर हैं.' विद्या ने ये भी बताया कि इस रोल के लिए मामूटी को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने, उनके बेटे और एक्टर दुलकर सलमान को मैसेज किया था. 

Advertisement

बता दें, मामूटी ने 'काथल: द कोर' में एक गे पुरुष का किरदार निभाया था, जो समाज के दबाव में आकर, एक स्ट्रेट पुरुष की तरह एक महिला से शादी करता है. इस शादी से उसकी एक टीनेजर बेटी भी है. मगर अब उसकी पत्नी उससे अलग होना चाहती है. 

विद्या ने आगे कहा कि मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार का इसमें सिर्फ एक्ट ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूस भी करना, एक समुदाय के लिए स्वीकार्यता के दरवाजे खोलता है. उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री से तुलना करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से, मुझे नहीं लगता कि हमारे लीडिंग हिंदी स्टार्स में कोई भी 'काथल' जैसी फिल्म कर सकता है.'

हालांकि, विद्या ने ये जरूर कहा कि हिंदी स्टार्स की नई जेनरेशन ये चीज बदल सकती है. उन्होंने आयुष्मान खुराना का उदाहरण दिया जिन्होंने फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक गे लड़के का किरदार निभाया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement