एक्टर वरुण धवन को पत्नी नताशा दलाल संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों अरुणाचल प्रदेश से वापस लौटे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दोनों सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, जब फोटोग्राफर्स ने पिक्चर्स क्लिक करने के लिए पास आने की कोशिश की तो वरुण ने उन्हें ज्यादा जिम्मेदार बनने की हिदायत दी.
वरुण बोले- प्लीज, आप सभी रिस्पॉन्सिबल बनिए. ये भीड़ अपने तक रखिए. ये बिल्कुल गलत है. साथ ही वरुण मास्क लगाने के लिए भी कहते सुनाई दिए. इस कोविड सिचुएशन को देखते हुए वरुण ने फैन के साथ पोज देने से भी इंकार कर दिया.
वीडियो में वरुण ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहने नजर आए. उन्होंने ब्लैक कैप और ग्लासेज भी कैरी किए थे. वहीं नताशा पिंक कलर के आउटफिट में दिखीं.
अरुणाचल प्रदेश में हुई भेड़िया की शूटिंग
बता दें कि वरुण धवन अरुणाचल प्रदेश में फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में कृति सेनन भी अहम रोल में हैं. फिल्म सेट से वरुण ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. वरुण ने लिखा- महामारी के दौर में फिल्म भेड़िया की शूटिंग करना काफी चैलेंजिंग है, लेकिन अमर कौशिक की लीडरशिप में काम करना शानदार एक्सपीरियंस रहा. अमर भाई चलो खेलते हैं. हम काफी लकी हैं कि हमने कोविड फ्री शहर जिरो में शूटिंग की.
इसके अलावा उन्होंने कृति सेनन के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. बता दें कि भेड़िया को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अप्रैल 2022में रिलीज होगी.
aajtak.in