बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आए दिन अपने किरदार को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अपने हर पल फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं. वरुण धवन की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. एक्टर ने वुमेन डे के खास मौके पर अपनी जिंदगी में महत्व रखने वाली महिलाओं की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें से एक तस्वीर में वरुण अपनी पत्नी नताशा संग नजर आ रहे हैं. दोनों की ये रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पत्नी नताशा संग शेयर की रोमांटिक फोटो
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक फोटो में वह अपनी पत्नी नताशा के साथ दिख रहे हैं. एक दूसरी फोटो में वह मां के साथ हैं. वहीं दो तस्वीरों में वरुण अपनी भाभी और उनकी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. फैंस को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आ रही है. लेकिन सबसे ज्यादा फैंस को वरुण और नताशा की तस्वीर बेहद लुभा रही है. तस्वीर में दोनों ही बड़े प्यारे तरीके से पोज देते नजर आ रहे हैं.
कैप्शन से जीता फैंस का दिल
वरुण ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी... ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है.' मालूम हो वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंधे गए थे. उनकी शादी एक शानदार रिसॉर्ट मेंशन हाउस में हुई थी. जिसकी तस्वीरें भी काफी चर्चा में थीं.
वरुण धवन वर्क फ्रंट
बात करें वरुण के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, जोकि हिट साबित हुई थी. इसके बाद वरुण ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने डांस का भी दम दिखाया. अब वरुण धवन जल्दी ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे. फिल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इसके साथ ही वरुण धवन फिल्म भेड़िया में भी नजर आएंगे. फिल्म भेड़िया में वरुण के साथ कृति सेनन नजर आएंगी.
aajtak.in