उर्वशी रौतेला ना चाहकर भी सोशल मीडिया के निशाने पर आ जाती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके नाम के चर्चे हो गए हैं. उर्वशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. इत्तेफाक की बात ये है कि ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट की हैं. जिन्हें लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
उर्वशी हुईं ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी रौतेला ने कई फोटोज और वीडियोज शेयर किये हैं. इनमें से एक वीडियो में वो पिंक कलर की शिमरी गाउन पहने दिख रही हैं. उर्वशी गाउन पहनकर कॉन्फिडेंस के साथ चलने की कोशिश करती है पर चल नहीं पातीं. उर्वशी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वो पहली बार रैंप वॉक करने की प्रैक्टिस कर रही हों. लेकिन ऐसा है नहीं.
उर्वशी का वीडियो देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, कुछ ज्यादा ही फिटिंग हो गई है. वहीं दूसरे ने लिखा, ऋषभ पंत का पीछा छोड़ दो. यूजर्स उर्वशी की पोस्ट को ऋषभ पंत से क्यों कनेक्ट कर रहे हैं. इस पर भी नजर डाल लेते हैं.
पोस्ट की सैड पिक्चर
ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पता नहीं उर्वशी को क्या हो गया है कि वो सैड पिक्चर्स पोस्ट करने में लगी हुई हैं. वीडियो से पहले उर्वशी ने गुलाबों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर सुंदर थी, लेकिन कैप्शन काफी दुखी करने वाला है. तस्वीर में पिंक साड़ी में नजरें झुकाये बेड पर लेटी उर्वशी थीं और साथ में शायरी लिखी थी, 'आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया. 💔 '
उर्वशी की फोटो देख कर यूजर्स ने ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.. एक यूजर ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट मिस पंत'. किसी ने लिखा, 'उर्वशी को लवेरिया हुआ है. इलाज वो छोटू डॉन है'. एक यूजर ने कहा, 'ऋषभ भाई की याद में है बेचारी'. यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि उर्वशी ऋषभ पंत के पीछे ऑस्ट्रलिया पहुंच गई हैं. असल में ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्डकप के लिये, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. ऐसे में उर्वशी का वहां पहुंचने से ट्रोल्स को मसाला मिल गया है.
aajtak.in