'बिग बॉस ओटीटी' की पूर्व कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड फैशल च्वॉइस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इंटरनेट पर भी यह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से सुर्खियों में आई हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से उर्फी जावेद का नाम इंडो कनेडियन सिंगर कुंवर संग जोड़ा जा रहा. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ भी नहीं. हां, दोनों का एक गाना आ रहा है, जिसके कारण वह फैन्स के बीच थोड़ी सी एक्साइटमेंट बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
रिलीज हुआ उर्फी का गाना 'बेफिकरा'
वैलेंटाइन डे पर दोनों ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसपर उर्फी जावेद ने कॉमेंट कर लिखा था कि वह जानती हैं कि कुंवर उनसे कितना प्यार करते हैं. यह फोटो दोनों के लेटेस्ट गाने 'बेफिक्रा' की थी. अब यह गाना रिलीज हो चुका है और दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस गाने में प्यार और प्यार से जुड़े इमोशन्स की दास्तां बयां की गई है. इस गाने को अरमेनिया में माइनस 10 डिग्री में शूट किया गया है. यहां भी ठंड उर्फी जावेद की दिलकश अदाओं का कुछ बिगाड़ नहीं पाई. गाना काफी कैची है और ग्रूवी भी.
फैन्स उर्फी जावेद के इस नए गाने पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मैंने यह गाना 100 से ज्यादा बार सुन लिया है. बहुत ही शानदार सॉन्ग है उर्फी जावेद आपका." एक और फैन ने लिखा कि अगर किसी को रुलाने के लिए यह गाना बनाया गया है तो आप जीत गई हैं. एक चैंपियन की तरह जीत गई हैं.
हाई हील्स में गिरते-गिरते बचीं Urfi Javed, यूजर्स ने खींची टांग, बोले- पापा की परी पंख फड़फड़ाते हुए
उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उर्फी का हर अंदाज निराला है. इनके फैशन सेंस का तो कोई जवाब ही नहीं. जो भी पहनती हैं, स्टाइल सुर्खियों में आ जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी अपने इस स्टाइल को बखूबी कैरी भी करना जानती हैं. उर्फी को फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके बारे में क्या कह रहा है. उर्फी के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं.
aajtak.in