बिकनी में स्विमिंग करती नजर आईं UrFi Javed, एक्ट्रेस की अदाओं ने उड़ाए होश

उर्फी जावेद हमेशा अपनी तस्वीरों से फैंस को जोड़े रखती हैं. पहले उर्फी ने 10 डिग्री में बैकलेस ड्रेस पहने अपनी तस्वीर शेयर की थी. वहीं अब पूल में बिकनी पहने तस्वीर शेयर करके सबको चौंका दिया है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • पूल में बिकनी पहने नजर आईं उर्फी
  • फोटो देख कर उड़ जायेंगे होश

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी पोस्ट के जरिए फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती नजर आती हैं. हाल ही में उर्फी ने स्विमिंग करते हुए एक फोटो पोस्ट की, जिसमें एक्ट्रेस नियॉन पिंक और ब्लैक बिकनी में नजर आ रही हैं. हालांकि, फोटो थोड़ी ब्लर है, लेकिन फैन्स को उनकी यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही है. उर्फी जावेद अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं. फैशन और ड्रेसिंग सेंस के चलते यह कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. 

Advertisement

उर्फी की अदाओं पर फैन्स हुए फिदा

उर्फी जावेद की अदाओं के दीवाने कम नहीं हैं. यह जहां जाती हैं लाइमलाइट में आ जाती हैं. इनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. उर्फी अपने चाहने वालों को भी कभी निराश नहीं करतीं. इनके फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगते हैं. उर्फी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना उर्फी को बखूबी आता है. 

Virat Kohli के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट, धोनी के नाम से शुरू, बेटी वामिका पर खत्म, जानें क्या लिखा

जल्द आएंगी पंजाबी गाने सॉन्ग में नजर

इससे पहले उर्फी जावेद ने अपनी एक पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि वह जल्द ही एक पंजाबी सॉन्ग में नजर आने वाली हैं. इसका उर्फी ने पोस्टर भी शेयर किया था. उर्फी पिछले कुछ दिनों से पंजाब में थीं और फोटोशूट्स के साथ सॉन्ग की शूटिंग में बिजी थीं. उर्फी ने इस दौरान के अपने कई वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर भी किए थे.

Advertisement

Human Web Series Review: ड्रग ट्रायल कैसे लेता है गरीबों की जान, मेडिकल की दुनिया का काला सच है 'ह्यूमन' 

बिग बॉस के बाद बढ़ी फैन फॉलोइंग

इससे पहले उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर हाथ में गीता लिए भी स्पॉट किया गया था. फैन्स ने कॉमेंट कर उर्फी से पूछा था कि क्या वह गीता पढ़ रही हैं या केवल दिखावे के लिए ही हाथ में ली हुई है. उर्फी ने इन ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया था. वैसे तो उर्फी ज्यादा कुछ खास सीरियल्स में नजर नहीं आईं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग देखते बनती है. जबसे उर्फी 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आई हैं, इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है.साथ ही वह अपने कपड़ो को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement