'अब्बा डब्बा जब्बा' डायलॉग से खुश नहीं थीं उपासना सिंह, फिर इसी से मिली पहचान, बोलीं- यकीन नहीं था...

उपासना ने बताया कि उन्हें श्रीदेवी बहुत पसंद थीं और इसलिए उन्होंने डायरेक्टर राज कंवर को खुद फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया था. उपासना ने बताया कि उन्हें फिल्म का ये प्लॉट भी अजीब लगा था कि एक पत्नी अपने पति को बेच देती है. हालांकि, तब उन्होंने इस बारे में मेकर्स को कुछ नहीं कहा.

Advertisement
उपासना सिंह उपासना सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

35 साल से ज्यादा लंबे करियर में एक्ट्रेस उपासना सिंह ने तमाम फिल्मों में मजेदार किरदार निभाए हैं. हो सकता है कि आपको वो कपिल शर्मा शो पर, बुआ जी का किरदार निभाने के लिए याद हों, मगर सच्चे बॉलीवुड फैन्स उपासना को तीन शब्दों से याद रखते हैं- 'अब्बा डब्बा जब्बा.'

अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म 'जुदाई' में उपासना ने, परेश रावल की बेटी का किरदार निभाया था, जिसे बाद में जॉनी लीवर के किरदार से प्यार हो जाता है. उपासना का ये किरदार सुन और बोल नहीं सकता था, मगर वो बस तीन रैंडम शब्द कह पाता था- 'अब्बा जब्बा डब्बा'. फिल्म में उपासना ने इस एक डायलॉग को इतनी तरह से, इतने अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ बोला कि ऑडियंस उनकी फैन हो गई. मगर अब उपासना ने कहा है कि उन्हें नहीं लगा था कि ये आईडिया चल पाएगा. 

Advertisement

उपासना को था अपने आइकॉनिक डायलॉग पर शक 
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उपासना ने बताया कि उन्हें श्रीदेवी बहुत पसंद थीं और इसलिए उन्होंने डायरेक्टर राज कंवर को खुद फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया था. 

अपने किरदार को लेकर कमिटमेंट पर उपासना ने बताया, 'फिर उन्होंने मुझे अब्बा-डब्बा-जब्बा वाली लाइन बताई. मैं बिल्कुल भी कन्विंस नहीं थी कि एक गूंगी-बहरी लड़की बस ये तीन शब्द बोल सकती है. उन्होंने मुझे ये ट्राई करने के लिए कहा. मैंने खुद से कहा कि मैं इस किरदार को खूब अलग-अलग एक्सप्रेशंस और आवाज में निभाऊंगी. मैं हमेशा अपने किरदारों के साथ एक्स्परिमेंट करती हूं.' 

'जुदाई' का प्लाट भी लगा था अजीब 
उपासना ने बताया कि उन्हें फिल्म का ये प्लॉट भी अजीब लगा था कि एक पत्नी अपने पति को बेच देती है. हालांकि, तब उन्होंने इस बारे में मेकर्स को कुछ नहीं कहा. उपासना ने बताया, 'मैं हैरान हो रही थी कि लोग ये पचाएंगे कैसे. मगर ये इतनी बड़ी हिट हुई कि लोग मुझे मेरे नाम की बजाय 'अब्बा जब्बा डब्बा' से पहचानने लगे. मैंने कितने ही लाइव शोज किए हैं जहां लोगों ने मुझसे स्टेज पर ये डायलॉग बोलने की डिमांड की.' 

Advertisement

उपासना ने पंजाबी फिल्मों में खूब काम किया है और सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि डायरेक्शन भी किया है. अब वो जल्द ही गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टिये' में नजर आने वाली हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement