रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. 8 मार्च को होली के मौके पर फिल्म रिलीज हो चुकी है. 'तू झूठी मैं मक्कार' में पहली बार दर्शकों को रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी बड़े पर्दे सरप्राइज करती दिखी. लव रंजन की फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. हुआ भी वैसा. होली पर फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.
छा गई रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर और गानों ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद होली पर फिल्म रिलीज करने का फैसला किया गया. फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. रणबीर और श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दमदार ओपनिंग के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को पछाड़ दिया है. 'भूल भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 13.41 करोड़ की कमाई की थी. लव रंजन फिल्म्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की बेहतरीन ओपनिंग पर खुशी जताते हुए इसका फर्स्ट डे कलेक्शन शेयर किया है.
हिट हुई रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी
'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', और 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले लव रंजन 'तू झूठी मैं मक्कार' के जरिए एक बार फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज दिया. 'तू झूठी मैं मक्कार' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे होली का फायदा मिला. होली के मौके पर अधिकतर लोगों ने फिल्म देखकर खुद को एंटरटेन करना बेहतर समझा. फिल्म की कहानी और गानों के अलावा लोगों को रणबीर-श्रद्धा की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है. दर्शकों के रिव्यूज बता रहे हैं कि फिल्म पैसा वसूला है.
हालांकि, देखना दिलस्चप होगा कि ओपनिंग डे के बाद फिल्म की बेहतरीन कमाई कितने दिनों तक जारी रहती है. आप 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर और श्रद्धा की खट्टी-मीठी नोक-झोंक देखने जा रहे हैं या नहीं?
aajtak.in