एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क 2' की प्रमोशन में जुटी हैं. फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, इसमें वो एक बेबाक लड़की 'विधि' का किरदार निभा रही हैं, जो जाति अंतर के बावजूद अपने प्यार को पाने के लिए लड़ती है. उन्होंने बताया कि इस कैरेक्टर का उनपर गहरा असर पड़ा है. वो ख्वाहिश करती हैं कि काश वो रियल लाइफ में विधि जैसी बन सकें.
तृप्ति ने बताया कि वो रियल लाइफ में इंट्रोवर्ट हैं. वो खुलकर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस नहीं कर पाती है. हर बात को अपने मन में ही रखती हैं. एक्ट्रेस ने कई चीजें देखीं और झेली हैं लेकिन कभी उनका विरोध नहीं किया.
तृप्ति के साथ हुआ गलत, क्यों नहीं उठा पाईं आवाज?
न्यूज 18 से तृप्ति ने कहा कि, "जैसे विधि अपना सच बोलने से कभी नहीं डरती. उससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है क्योंकि वो आपको सशक्त महसूस कराती है. मैं खुद एक इंट्रोवर्ट (अंतर्मुखी) रही हूं. मैंने बहुत कुछ झेला है और देखा है, लेकिन कभी आवाज नहीं उठाई. मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल बहुत-सी बातों पर चुप रहकर बिता दिए."
'विधि' ने कैसे की तृप्ति की मदद?
तृप्ति ने आगे कहा कि, "मेरे पास कभी हिम्मत नहीं थी लोगों को बताने की कि कुछ गलत है. मैंने शाजिया (फिल्म की डायरेक्टर) से कहा कि मैं विधि जैसी बनना चाहती हूं. इस फिल्म के अंत तक मुझे अपनी सच्चाई बिना डरे बोलने की हिम्मत आ जानी चाहिए, चाहे कोई भी अंजाम हो. अब मैं सही बातों के लिए खड़ी हो जाती हूं. इस फिल्म ने मुझे खुद को और खुलकर व्यक्त करने में मदद की है.''
शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी 'धड़क 2' 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क' की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है और तमिल फिल्म 'परीयेरुम पेरुमाल' का रीमेक है.
इसके अलावा, तृप्ति डिमरी के पास और भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म शाहिद कपूर के साथ, और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' प्रभास के अपोजिट शामिल हैं.
aajtak.in