मलाइका-वाणी का हुआ हिंदी टेस्ट, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

टेरेंस लुईस ने इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी को-जज मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर के साथ होस्ट मनीष पॉल और चंडीगढ़ करे आशिकी के सितारे आयुष्नान खुराना और वाणी कपूर कई सवालों के मजेदार जवाब देते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
टेरेंस की वीडियो पर हसने लगे लोग, इंटैलिजेंट आयुषमान, फेल हुई मलाइका और वाणी टेरेंस की वीडियो पर हसने लगे लोग, इंटैलिजेंट आयुषमान, फेल हुई मलाइका और वाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • व्लोगेश्वरी इस बैक
  • इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से वीडियो
  • फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे आयुष्मान-वाणी

इंडियाज बेस्ट डांसर में चंडीगढ़ करे आशिकी की टीम पहुंची जहां की एक मजेदार वीडियो टेरेंस ने अपने इंस्टाग्राम व्लॉग पर शेयर की है. इस वीडियो में टेरेंस टेढे़-मेढ़े सवाल पूछकर, मलाइका और वाणी की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. दोनों के जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मलाइका घबराकर गीता मां को सपोर्ट के लिए अपने पास बुलाती नजर आ रही हैं. वीडियो में ड्रेस ठीक करती हुई वाणी कपूर बेहद खूबसूरत अंदाज में टेरेंस के सवालों का जवाब दे रही हैं.

Advertisement

मलाइका और वाणी की हिंदी कमजोर

मलाइका और वाणी दोनों ही टेरेंस के सवालों का जवाब देने में कमजोर पड़ जाते हैं,  जैसे Contestant यानी प्रतियोगी को हिंदी में क्या कहते हैं. इन सवालों के लिए वाणी और मलाइका ऑपशन की मांग करने लगती हैं.

2 दिन बाद कटरीना कैफ संग Vicky Kaushal की शादी, Ex गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी का Cryptic पोस्ट

दूसरे सवाल में भी मलाइका, वाणी और मनीष सही जवाब नहीं दे पाते लेकिन आयुषमान खुराना तुरंत बता देते हैं कि Competition को हिंदी में प्रतिस्पर्धा कहते हैं. वहीं मलाइका के  प्रतिस्पर्धा  की शुरुआती अक्षर जानने के बाद जवाब में स्पून बोल देने पर कोई अपनी हसी नहीं रोक पाता.

 

इंटैलिजेंट आयुषमान

मलाइका के अनुसार टॉयलेट ब्रेक को हिंदी में  टॉयलेट को तोड़ना कहते हैं. वाणी के लघुशंका जवाब देते ही सब खुश हो जाते हैं लेकिन हिंदी में माहिर आयुषमान लम्बे ब्रेक को हिंदी में दीर्घशंका, तरबूज खाते खाते आसानी से दे देते हैं. टेरेंस ने जब गीता से पूछा कि वह किस तरह का बाथरूम ब्रेक चाहती है, तो वह चिल्लाते हुए कहती हैं मुझे तुमसे एक ब्रेक चाहिए, टेरेंस बहार जाओ. 

Advertisement

वहीं देखा जाता है कि तरबूज खा रहे आयुष्मान के पास तो हर सवाल का जवाब है जिसको लेकर मनीष आयुष्मान हिंदी टीचर धोषित कर देते हैं और एक्टिंग उनकी पार्ट टाइम जॉब.

टेरेंस की पोस्ट्स पर कमेंट्स

फैंस को आ रहा वीडियो पसंद

वीडियो शेयर करते हुए टेरेंस ने लिखा व्लोगेश्वरी इस बैक. वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. हंसने वाली कई इमोजी के साथ साथ एक यूजर ने कमेंट किया सो मच फन, दूसरे ने लिखा हमें बहुत मजा आया, ऐसी ही वीडियो लाते रहिए टेरेंस. कमेंट बॉक्स देख कर लगता है फैंस को बहुत दिनों से व्लोगेश्वरी का इंतजार था. एक फैन ने तो टेरेंस को यू-ट्यूब चैनल बनाने की सलाह दे डाली.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement